अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, नया मोहल्ला में कार्रवाई

रज्जाक के भाई ने किया था अवैध निर्माण, पुलिस एवं प्रशासन तथा ननि की संयुक्त कार्यवाही अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, नया मोहल्ला में कार्रवाई


डिजिटल डेस्क जबलपुर। ओमती थाना क्षेत्र स्थित नया मोहल्ला निवासी अब्दुल रज्जाक के भाई मो. मेहमूद द्वारा ताने गए दो मंजिला अवैध निर्माण को गुरुवार की सुबह पुलिस, जिला प्रशासन व ननि की संयुक्त टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए तोड़ा गया। कार्रवाई के दौरान तनाव की स्थिति निर्मित होने की आशंका को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।
इस संबंध में सीएसपी आरडी भारद्वाज ने बताया कि रज्जाक के भाई मो. मेहमूद के खिलाफ हत्या का प्रयास, बलवा कर शासकीय कार्य में व्यवधान कर मारपीट करने व धोखाधड़ी के 3 प्रकरण दर्ज किए गए थे। उसके द्वारा नया मोहल्ला रिपटा के पास करीब 5 सौ वर्गफीट भूमि पर अवैध तरीके से करीब 25 लाख की लागत से दो मंजिला मकान एवं दो बाथरूम का निर्माण कराया गया था। माफिया अभियान के तहत अवैध निर्माण की जानकारी लगने पर कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी, एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा व ननि कमिश्नर आशीष वशिष्ठ के मार्गदर्शन में पुलिस प्रशासनिक अमले की मौजूदगी में ननि अमले द्वारा अवैध निर्माण को तोड़ा गया।
निगरानी में जुटे रहे अधिकारी
कार्रवाई के दौरान विवाद की आशंका के मद््देनजर अधिकारी निगरानी में जुटे रहे। इस दौरान एडीएम शेर सिंह मीणा, एएसपी गोपाल प्रसाद खाण्डेल, एसडीएम ऋषभ जैन, अपर आयुक्त आरके मिश्रा, उपायुक्त मनोज मिश्रा, सीएसपी ओमती आरडी भारद्वाज, टीआई ओमती प्रफुल्ल श्रीवास्तव सहित 8 थाना प्रभारी व थानों का बल मौजूद था।
दूसरी बार पहुँचा अमला
ज्ञात हो कि इससे पूर्व 4 अगस्त को भी रज्जाक के एक भाई मो. रियाज जिसपर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं उसके द्वारा किए गए अवैध निर्माण को गिराया गया था। कार्रवाई के दौरान करीब 1 करोड़ की लागत से बनाई गई तीन मंजिला इमारत के अवैध हिस्से को गिराया गया था।

Created On :   18 Aug 2022 10:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story