- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- रज्जाक के बेटे सरताज के अवैध कब्जे...
रज्जाक के बेटे सरताज के अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर
डिजिटल डेस्क जबलपुर। हत्या, हत्या के प्रयास, बलवा, शासकीय कार्य में बाधा पहुँचाने और अड़ीबाजी के प्रकरणों में फरार चल रहे नया मोहल्ला िनवासी अब्दुल रज्जाक के बेटे सरताज के अवैध कब्जे पर बुलडोजर चलाकर पाँच करोड़ की सरकारी जमीन मुक्त करा ली गई। सरताज ने गोहलपुर नाले से लगी बेशकीमती 4 हजार वर्गफीट जमीन पर जबलपुर मार्बल नाम से प्रतिष्ठान बना रखा था। जमीन के चारों तरफ 10 लाख कीमत से बाउंड्री वॉल और ऑफिस बना हुआ था, जहाँ से मार्बल की लोकल सप्लाई होती थी। जिसे तोड़कर प्रशासन ने अपने कब्जे में ले लिया है।
बताया गया है कि एसपी िसद्धार्थ बहुगुणा के प्रतिवेदन पर कलेक्टर इलैयाराजा टी ने निगामयुक्त आशीष वशिष्ठ को कार्रवाई के आदेश जारी किए थे। िजला प्रशासन व नगर िनगम के अतिक्रमण अमले ने पुलिस बल की मौजूदगी में कार्रवाई को अंजाम दिया। एसपी श्री बहुगुणा ने बताया िक सरजात रज्जाक गैंग का मुखिया है, उसके आपराधिक िरकॉर्ड को देखते हुए उसके िखलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई की जा चुकी है। पूर्व में भी सरताज द्वारा इसी स्थान पर िबना अनुमति अवैध िनर्माण किए गए थे, जिन्हें तोड़ा गया था।
कार्रवाई में ये रहे शामिल
कार्रवाई के दौरान िववाद होने की आशंका को देखते हुए अपर कलेक्टर नम: शिवाय अरजरिया, सीएसपी गोहलपुर अखिलेश गौर, टीआई गोसलपुर प्रशिक्षु आईपीएस शशांक, नायब तहसीलदार संदीप जैसवाल, श्याम आनंद, टीआई गोहलपुर विजय तिवारी के साथ पुलिस बल के साथ राजस्व विभाग एवं नगर निगम का अतिक्रमण अमला मौजूद था।
Created On :   2 Jun 2022 11:34 PM IST