ड्रग माफिया के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, नगर-निगम और पुलिस की कार्रवाई से हड़कंप

Bulldozers on illegal construction of drug mafia, stir by municipal and police action
ड्रग माफिया के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, नगर-निगम और पुलिस की कार्रवाई से हड़कंप
ड्रग माफिया के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, नगर-निगम और पुलिस की कार्रवाई से हड़कंप



डिजिटल डेस्क जबलपुर।  पुलिस एवं प्रशासन ने नगर निगम के साथ मिलकर संयुक्त कार्यवाही कार्रवाई करते हुए  ड्रग माफिया राजेश सोनकर  द्वारा लगभग 1 करोड़ की 1 हजार वर्ग फीट भूमि पर 50 लाख रुपये की लागत से निर्मित की हुई 4 अवैध दुकानों को  जमींदोज किया। उल्लेखनीय है कि              म0प्र0 शासन द्वारा भू-मफिया राशन की काला बाजारी, मिलावटखोरों, भू-माफियाओं/चिटफंड कंपनी के कारोबारियों एवं सूदखोरों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश प्रशासन व पुलिस विभाग को दिए गए हैं।  निर्देशों के तहत पुलिस एवं प्रशासन तथा नगर निगम की संयुक्त टीम के द्वारा इस प्रकार के माफियाओं की लिस्ट एवं उनके द्वारा किए गए अवैध निर्माण एवं कब्जे की जानकारी तैयार की गई है तथा उनके विरूद्व कार्यवाही की योजना तैयार कर लगातार कार्रवाई की जा रही है।
 इसी क्रम में आज  कलेक्टर  कर्मवीर शर्मा  एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर   सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्ग दर्शन में थाना बेलबाग अंतर्गत ब्यौहारबाग वन विभाग आफिस के बाजू में रहने वाले राजेश सोनकर पिता श्यामलाल सोनकर उम्र 40 वर्ष के द्वारा तहसील चैक के पास मेन रोड के किनारे शासकीय भूमि  लगभग 1000 वर्ग फुट जिसकी अनुमानित कीमत 1 करोड़ रुपये है पर अवैध कब्जा कर नगर निगम कि बिना अनुमति के 4 दुकानें लगभग 50 लाख रुपये की लागत से अवैध रूप से निर्मित की गई थी।   आज पुलिस एवं प्रशासन तथा  नगर निगम की मौजूदगी में जमींदोज किया गया है।
 उल्लेखनीय है कि राजेश सोनकर निवासी ब्यौहारबाग थाना बेलबाग के विरूद्ध थाना बेलबाग में 30 अपराध आवकारी एवं सट्टा आदि के पंजीबद्ध हैं। विवाद होने की आशंका को ध्यान मे रखते हुये  कार्यवाही के दौरान अतिरिक्त  पुलिस अधीक्षक (शहर)   अमित कुमार (भा.पु.से.) नगर पुलिस अधीक्षक ओमती  आर. डी. भारद्वाज उप पुलिस अधीक्षक  सचिन धुर्वे, तहसीलदार  स्वाती सूर्या, थाना प्रभारी ओमती  एस पी एस बघेल, थाना प्रभारी कोतवाली   अनिल गुप्ता, थाना प्रभारी मदन महल  नीरज वर्मा, थाना प्रभारी सिविल लाइन उनि धीरज कुमार राज, टूआइसी बेलबाग, चैकी प्रभारी धनवंतरी नगर, थाना बल के साथ एवं रक्षित निरीक्षक  सौरभ तिवारी अतिरिक्त बल के साथ  तथा अतिक्रमण दस्ता प्रभारी श्री सागर बोरकर नगर निगम के अतिक्रमण अमला के साथ मौजूद थे।

Created On :   20 Dec 2020 9:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story