- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- धार्मिक स्थलों सहित अतिक्रमणों पर...
धार्मिक स्थलों सहित अतिक्रमणों पर चला बुलडोजर
डिजिटल डेस्क जबलपुर। हनुमानताल क्षेत्र में साफ-सफाई के साथ सौंदर्यीकरण को लेकर चल रही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई सोमवार को भी की गई। इस दौरान हनुमानताल के चारों ओर बने कुछ धार्मिक स्थलों सहित नाले में किए गए निर्माण कार्यों को हटाया गया। धार्मिक स्थलों को हटाने के दौरान मौके पर मौजूद कुछ लोगों से वाद-विवाद हुआ। जिससे कुछ देर के लिए कार्रवाई रोकनी पड़ी। अधिकारियों और लोगों के बीच जमकर बहसबाजी भी हुई। किसी तरह दोनों पक्षों में बातचीत के दौरान समझौता हुआ और कार्रवाई पूरी की गई। हनुमानताल क्षेत्र में जिला प्रशासन, नगर निगम एवं पुलिस द्वारा संयुक्त कार्रवाई कर तालाब के सौंदर्यीकरण में बाधक कई स्थाई और अस्थाई निर्माणों को तोड़ दिया गया। कार्रवाई के दौरान तहसीलदार राजेश सिंह, थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी तथा नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता आदि अमला भी मौजूद था।
मंदिर में पूजन, मजार में अधिकारियों ने पढ़ा फातिहा -
हनुमान मंदिर से प्रतिमा को हटाने से पहले विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर समीप के अन्य मंदिर में शिफ्ट कर शेष निर्माण गिरा दिया गया। इसी तरह मजार के शेष हिस्से को हटाने के पहले खुद एसडीएम नम: शिवाय अरजरिया और सीएसपी अखिलेश गौर ने फातिहा पढ़ा। हनुमानताल के सौंदर्यीकरण में बाथक बने निर्माणों को हटाने की गई कार्रवाई के दौरान सराफाघाट स्थित शिव मंदिर एवं गणेश मंदिर को भी शिफ्ट कर दिया गया। इसी प्रकार तालाब के किनारे स्थित
एक और शिव मंदिर के परिक्रमापथ को अतिक्रमणों से मुक्त कराया गया।
अतिरिक्त निर्माण भी तोड़े -
एसडीएम अधारताल ने बताया कि कार्रवाई के दौरान तालाब के किनारे मालपाणी निवास की सड़क पर तथा नाली को ढककर 90 फीट का अतिरिक्त निर्माण एवं उसके बगल वाले निवास में 60 फीट के अतिरिक्त निर्माण को भी जेसीबी मशीनों से ध्वस्त कर दिया गया। इसी प्रकार बखरी के सामने गोपाललाल जी मंदिर से लगकर अवैध रूप से बना लिए गए शौचालय को भी जमींदोज कर दिया गया। इस शौचालय से निकलने वाला गंदा पानी तालाब में मिल रहा था। कार्रवाई के दौरान विद्युत विभाग द्वारा बिजली के पैनल के लिए अवैध तौर पर बनाए गए कक्ष को भी गिरा दिया गया।
Created On :   28 March 2022 10:30 PM IST