विजय नगर में अवैध कब्जों पर चला बुल्डोजर, कई धराशायी - दीनदयाल चौक, एमआरफोर में भी हुई कार्रवाई

Bulldozers run on illegal occupation in Vijay Nagar, many collapses - action taken in Deendayal Chowk, MR4
विजय नगर में अवैध कब्जों पर चला बुल्डोजर, कई धराशायी - दीनदयाल चौक, एमआरफोर में भी हुई कार्रवाई
विजय नगर में अवैध कब्जों पर चला बुल्डोजर, कई धराशायी - दीनदयाल चौक, एमआरफोर में भी हुई कार्रवाई

डिजिटल डेस्क जबलपुर । कब्जों से कराहते विजय नगर और आसपास के अतिक्रमणों पर नगर निगम का बुल्डोजर सोमवार को टूट पड़ा। देखते ही देखते दर्जनों कब्जे जमींदोज कर दिए गए। कई ठेले और टपरे जब्त किए गए और पक्के कब्जों को तोड़ दिया गया। इस कार्रवाई से यदि कोई खुश हुआ तो वह आम नागरिक रहा जो रोजाना इन सड़कों पर आवाजाही करता है और कब्जों के कारण कभी गिरता है तो कभी खुद को बचाता हुआ निकल जाता है। विजय नगर के अलावा गोलबाजार क्षेत्र में भी ऐसी ही कार्रवाई की गई। विजय नगर की एमआरफोर,  दीनदयाल चौक और सर्विस रोडों पर बेजा कब्जे हो चुके थे। यहाँ चलने के लिए भी जगह तलाशनी पड़ रही थी। कब्जेधारियों ने इंच-इंच जमीन पर अवैध ठीहे बना लिए थे। इसे देखते हुए निगमायुक्त अनूप कुमार सिंह ने अतिक्रमण प्रभारी वेद प्रकाश चौधरी को कार्रवाई के निर्देश दिए। दल प्रभारी उमेश सोनी और टीम के बाकी सदस्य मौके पर पहुँचे और सबसे पहले एमआरफोर के कब्जे हटाए गए, यहाँ फुटपाथ और सर्विस रोड पर ठेले-टपरे तो लगे ही थे साथ ही सड़क पर भी विक्रय सामग्री रख ली गई थी। इसी प्रकार दीनदयाल चौक को तो चलने लायक ही नहीं छोड़ा गया था। हर तरफ ठेले-टपरे थे। निगम के दस्ते को देखते ही भगदड़ मच गई इसके बाद भी दर्जनों अतिक्रमणों पर कार्रवाई की गई। इसी प्रकार गोलबाजार के सर्किल में भी जमे कब्जों को हटाया गया। 
शाम को फिर जम गए ठेले-टपरे 
 कब्जेधारी शाम होते ही फिर धंधा करने निकल आए और शाम को ऐसा लगा जैसे कोई कार्रवाई ही नहीं की गई। इसे लेकर लोगों का कहना था कि जब तक भारी जुर्माना नहीं किया जाएगा तब तक अतिक्रमणकारी मानने वाले नहीं। 
 

Created On :   9 Feb 2021 2:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story