फौजी के घर पर चलाई गोलियां, बाल-बाल बचे परिजन

Bullets fired at a soldiers house, family members narrowly escaped
फौजी के घर पर चलाई गोलियां, बाल-बाल बचे परिजन
फौजी के घर पर चलाई गोलियां, बाल-बाल बचे परिजन


डिजिटल डेस्क सतना। कोलगवां थाना क्षेत्र के मझियार में आबादी से लगी खदान में ब्लास्टिंग और क्रेशर चलाने का विरोध करने से भड़के लोगों ने शनिवार रात को फौजी के घर पर धावा बोल दिया। हमलावरों ने तोडफ़ोड़ करते हुए फायरिंग भी की। गनीमत रही कि खिड़की का कांच देखकर अंदर घुसी गोली की जद में कोई नहीं आया वरना बड़ी घटना हो सकती थी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कुछ हमलावरों को पकड़ भी लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार रात को 74 वर्षीय धनपती मालवीय और उनके परिजन खाना खाकर सोने की तैयारी कर रहे थे। लगभग 9 बजकर 53 मिनट पर महिला कमरे में चारपाई पर लेटी थीं, तभी चार पहिया वाहन से आधा दर्जन लोग वहां पहुंच गए और गाली-गलौच कर तोडफ़ोड़ करने लगे जिससे अंदर मौजूद लोग सकते में आ गए और मदद के लिए डायल 100 पर फोन कर दिया। उधर हमलावरों ने दरवाजा तोड़कर अंदर घुसने में नाकाम रहने पर खिड़की को निशाना बनाकर बंदूक से फायर कर दिया जिससे निकली गोली कांच को भेद कर कमरे की दीवार पर जाकर धस गई। इसी कमरे में धनपती मालवीय भी सो रही थीं। हमलावर उत्पात मचा रहे थे कि बाबूपुर चौकी प्रभारी डीडी खान टीम के साथ मौके पर पहुुंच गए जिन्हें देखकर आरोपी भागने लगे। मौके से पुलिस ने खाली खोका भी जब्त किया था। इस घटना को लेकर मालवीय परिवार ने  खदान संचालक आशीष सिंह, अतुल सिंह, करण सिंह गोलू के अलावा हिस्ट्रीशीटर बालगोविंद चौधरी के बेटे बलजीत चौधरी और उसके भाई मणिराज चौधरी पर हमले का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत की है। वहीं दूसरे पक्ष के लोग भी अपने बचाव में मालवीय परिवार पर क्रेशर में फायरिंग किए जाने का आरोप लगा रहे हैं।  देर रात तक दोनों पक्ष थाने में पहुंचे। 

Created On :   9 Feb 2020 9:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story