- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- आँखों में मिर्च झोंककर सराफा...
आँखों में मिर्च झोंककर सराफा व्यापारी को लूटा

डिजिटल डेस्क जबलपुर। अधारताल थाना क्षेत्र स्थित सुभाष नगर में बीती रात लुटेरे ने सराफा व्यापारी की आँखों में मिर्च पाउडर झोंककर लूट की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी लुटेरा रात में उस वक्त पहुँचा जब व्यापारी दुकान बंद कर रहा था। उसने व्यापारी से कहा कि जेवर गिरवी रखना है और अपनी बातों में उलझाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। देर रात व्यापारी ने लूट की रिपोर्ट थाने में दर्ज करायी। पुलिस ने मामला दर्ज कर हुलिया के आधार पर लुटेरे की तलाश शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार देर रात थाने पहुँचे सराफा व्यापारी विवेक पाठक ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सुभाष नगर में उसकी ज्वैलर्स की दुकान है। रोजाना की तरह वह रात में दुकान बंद कर रहा था। उसी दौरान एक व्यक्ति आया और कहने लगा कि उसे जेवर गिरवी रखना है। उसने कहा कि बिना पहचान के वह जेवर गिरवी नहीं रखता है। बातचीत के दौरान उक्त व्यक्ति ने मौका पाकर व्यापारी की आँखों में मिर्च पाउडर झोंका और पायल, बिछिया के डिब्बे लूटकर ले गया। डिब्बो में करीब 4 सौ ग्राम चाँदी के जेवर रखे हुए थे। लूट का शिकार व्यक्ति ने घटना की सूचना अपने परिजनों को दी और फिर थाने पहुँचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर लुटेरों की तलाश की, लेकिन लुटेरों का सुराग नहीं लग सका।
बरगी मेन रोड में सराफा दुकान में लूट, आरोपी फरार
अधारताल थाना क्षेत्र में वारदात की तर्ज पर बरगी में भी लुटेरे ने उसी तरह एक सराफा दुकान में लूट की वारदात को अंजाम दिया। सूत्रों के अनुसार बरगी मेन रोड निवासी मनीष सोनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी ज्वैलर्स की दुकान है। सुबह साढ़े 10 बजे के करीब दुकान पर उसकी माँ कुसुम बाई बैठी थीं। उसी दौरान एक व्यक्ति चाँदी की चेन खरीदने के लिए आया था। माँ जब उसे काउंटर पर रखकर चेन दिखा रही थी उसी दौरान उसने मिर्च पाउडर माँ की आँखों में झोंका और काउंटर पर रखी 4 चाँदी की चेन कीमत करीब 5 हजार लूट कर ले गया।
Created On :   18 Feb 2020 3:19 PM IST