राज्य के 1200 लोगों को 58 करोड़ रुपए का चूना लगाने वाला सराफा कारोबारी गिरफ्तार

Bullion trader arrested for defrauding 1200 people of the state worth Rs 58 crore
राज्य के 1200 लोगों को 58 करोड़ रुपए का चूना लगाने वाला सराफा कारोबारी गिरफ्तार
कार्रवाई राज्य के 1200 लोगों को 58 करोड़ रुपए का चूना लगाने वाला सराफा कारोबारी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य  के 1200 से ज्यादा लोगों को करीब 58 करोड़ रुपए का चूना लगाने के आरोप में मशहूर सराफा कारोबारी श्रीकुमार शंकरा पिल्लई को ठाणे पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने गिरफ्तार कर लिया है। ठगी के लिए पिल्लई ने एस कुमार ज्वेलर्स और एस कुमार गोल्ड एंड डायमंड नाम से महाराष्ट्र भर में दुकानें खोली ही थी, देश के दूसरे हिस्सों में भी उसने लोगों को चूना लगाया है। पुलिस के मुताबिक पिल्लई ग्राहकों को झांसा देने के लिए फिक्स डिपॉजिट और बीसी योजना चलाता था। फिक्स डिपॉजिट योजना के तहत वह लोगों को 16 से 18 फीसदी तक ब्याज का वादा करता था। जबकि दूसरी योजना के तहत साल में 11 किश्तें भरने वालों की 12वीं किश्त वह खुद भरता था और ग्राहकों को उन पैसों से गहने खरीदने का विकल्प देता था। पुलिस ने पाया कि ज्यादातर मामलों में उसने फिक्स डिपॉजिट करने वालों को पैसे वापस देने के बजाय फिर उनसे पैसे निवेश करा लिए थे। कल्याण इलाके में रहने वाले मामले के शिकायतकर्ता ने आरोपी के पास 10 हजार रुपए जमा किए थे लेकिन एक साल बीत जाने के बाद आरोपी ने ब्याज के साथ पैसे वापस करने में आनाकानी की इसके बाद मामले की शिकायत महात्मा फुले पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई गई। 

पुलिस ने छानबीन शुरू की तो पता चला कि सैकड़ों लोगों को करोड़ों का चूना लगाया गया है। इसके बाद मामले की जांच आर्थिक अपराध शाखा को सौंपी गई। एक अधिकारी ने बताया कि अब तक की जांच में राज्य के 1216 निवेशकों को 57 करोड़ 89 लाख से ज्यादा का चूना लगाए जाने का खुलासा हुआ है। लेकिन आशंका है कि ठगी गई रकम 70 करोड़ रुपए से ज्यादा हो सकती है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर उनके साथ ठगी हुई हो तो मामले की शिकायत पुलिस से करें। पुलिस आरोपी के 24 बैंक खातों में जमा 12 लाख 84 हजार रुपए और 60 करोड़ रुपए कीमत की संपत्ति जब्त कर चुकी है। कोर्ट में पेशी के बाद आरोपी को 19 सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। 

 

Created On :   15 Sept 2022 8:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story