- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- भाजपा विधायक के खिलाफ होगी कार्रवाई
भाजपा विधायक के खिलाफ होगी कार्रवाई
डिजिटल डेस्क, मुंबई। भाजपा विधायक भाजपा विधायक गोपीचंद पडलकर ने राज्य में पाबंदी के बावजूद प्रदेश सरकार और प्रशासन को चुनौती देते हुए सांगली में शुक्रवार को बैलगाड़ी दौड़ का आयोजन किया। जिस पर प्रदेश के गृह मंत्री दिलीप वलसे-पाटील ने कहा कि पडलकर के खिलाफ पुलिस कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि पडलकर ने सांगली में जिस जगह पर बैलगाड़ी दौड़ आयोजित करने की घोषणा की थी, वहां पर आयोजन करने के बजाय उन्होंने दूसरी स्थान पर बैलगाड़ी दौड़ का आयोजन किया। इस कारण पुलिस बैलगाड़ी दौड़ को रोक नहीं सकी।
वलसे-पाटील ने कहा कि फिलहाल सुप्रीम कोर्ट के आदेश के कारण राज्य में बैलगाड़ी दौड़ पर रोक लगी है। इसलिए कानून का पालन सभी लोगों को करना चाहिए। कानून को तोड़कर बैलगाड़ी दौड़ आयोजित करने वाले पडलकर के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी। पडलकर की गिरफ्तारी के सवाल पर वलसे-पाटील ने कहा कि यदि मैं तय करने लगा कि किसको गिरफ्तार करना है तो पुलिस के लिए कुछ काम नहीं बचेगा। इसके पहले पडलकर ने सांगली के आटपाटी तहसील के झरे गांव में बैलगाड़ी दौड़ का आयोजन करने की घोषणा की थी लेकिन उन्होंने पुलिस को चकमा देते हुए आटपाडी तहसील के निंबवडे में बैलगाड़ी दौड़ का आयोजन किया।
बैलगाड़ी दौड़ दोबारा शुरू करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में आवेदन
वलसे-पाटील ने प्रदेश में बैलगाड़ी दौड़ दोबारा शुरू करने के लिए राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में आवेदन दाखिल किया है। सरकार चाहती है कि बैलगाड़ी दौड़ दोबारा शुरू हो जाए। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने बैलगाड़ी दौड़ शुरू करने के लिए अध्यादेश जारी किया था। जिस पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी थी। इसके बाद सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में विशेष अनुमति याचिका (एसएलपी) फाइल की थी। लेकिन दो बार प्रयास के बावजूद कोरोना के दौरान याचिका सुनवाई के लिए बोर्ड पर नहीं आ सकी। लेकिन अब सरकार का प्रयास है कि आवेदन पर जल्द सुनवाई हो।
Created On :   20 Aug 2021 8:43 PM IST