- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- अब मेडिकल यूनिवर्सिटी के पीछे मिले...
अब मेडिकल यूनिवर्सिटी के पीछे मिले कॉपियों के बंडल, 1 माह में दूसरी घटना
सवालों के घेरे में विश्वविद्यालय, पिछली बार लेडीज टॉयलेट में मिली थीं एग्जाम कॉपियाँ, अब तक नहीं हुई जाँच
डिजिटल डेस्क जबलपुर । मेडिकल यूनिवर्सिटी में मंगलवार को 1 माह पुरानी घटना की पुनरावृत्ति हो गई। यूनिवर्सिटी के पीछे एग्जाम कॉपियों के बंडल मिलने की खबर ने हड़कंप मचा दिया। अभी महीने भर पहले ही 13 फरवरी को गोपनीय विभाग के लेडीज टॉयलेट में एग्जाम कॉपियाँ मिली थीं, जिसकी जाँच अब तक नहीं हुई है और अब एक बार फिर कॉपियों के बंडल यूनिवर्सिटी के बाहर मिले हैं। प्रबंधन तक यह खबर जैसे ही पहुँची अधिकारियों द्वारा इस बात को दबाने की भरपूर कोशिश की गई, लेकिन ऐसा हो न सका। मामले की जाँच के लिए पुलिस को बुलाया गया, लेकिन पुलिस को कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई। लोगों का कहना है िक यूनिवर्सिटी का यह रवैया कई सवाल खड़े करता है। वहीं प्रबंधन ने एक बार फिर जाँच कराने की बात कही है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गोपनीय विभाग में आने-जाने वालों के नाम खंगाले जा रहे हैं।
स्कैन हो चुकी थीं कॉपियाँ - प्रबंधन का कहना है कि सभी कॉपियों को गोपनीय विभाग में पुन: रखवा दिया गया है। सभी कॉपियाँ पुरानी हैं और स्कैन हो चुकी हैं। घटना के बाद विभाग में सिक्योरिटी बढ़ाने की बात भी प्रबंधन कह रहा है।
डेढ़ साल पहले पानी में मिलीं थीं7 बताया जाता है कि लगभग डेढ़ साल पहले भी पानी में कॉपियाँ मिलने का मामला सामने आया था, तब गोपनीय शाखा में पानी भरने की बात कही गई थी और कॉपियाँ पानी पर तैरते मिलीं थीं।
इनका केहना है
* पिछली बार और इस बार, दोनों ही घटनाओं में संबंध नजर आ रहा है। जो भी दोषी है उसे सजा मिलेगी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गोपनीय विभाग में आने-जाने वाले सभी लोगों की लिस्ट तैयार कर उनसे पूछताछ की जाएगी। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।
-टीएन दुबे, कुलपति एमयू
* विवि के बाहर कॉपियाँ मिलने की सूचना के बाद जाँच के लिए एक टीम भेजी गई थी। यूनिवर्सिटी द्वारा लिखित शिकायत देने के बाद ही आगे की जाँच और कार्रवाई की जाएगी। -राकेश तिवारी, टीआई गढ़ा थाना
Created On :   17 March 2021 1:57 PM IST