नए शिक्षा सत्र से कम होगा स्कूली बस्ते का बोझ, सिर्फ एक किताब से पूरी होगी तीन माह की पढ़ाई 

Burden of school bags will be less with the new academic session
नए शिक्षा सत्र से कम होगा स्कूली बस्ते का बोझ, सिर्फ एक किताब से पूरी होगी तीन माह की पढ़ाई 
इंटीग्रेटेड बुक  नए शिक्षा सत्र से कम होगा स्कूली बस्ते का बोझ, सिर्फ एक किताब से पूरी होगी तीन माह की पढ़ाई 

डि़जिटल डेस्क, मुंबई, विजय सिंह ‘कौशिक’। छोटे-छोटे बच्चों के कंधों पर स्कूली किताबों का बोझ करने कम करने के लिए लंबे समय से कवायद चल रही थी। अब नए शिक्षा सत्र से स्कूली बच्चे बेहद हल्का स्कूली बैग लेकर विद्यालय जा सकेंगे। महाराष्ट्र के शिक्षा विभाग ने ऐसे मल्टी लैग्वेज इंटीग्रेटेड बुक तैयार किए हैं जिससे सिर्फ एक किताब से तीन माह की पढ़ाई पूरी हो सकेगी। सालभर की पढ़ाई के लिए ऐसी चार किताबों की जरुरत पड़ेगी। पर ये चारों किताबे एक साथ स्कूली ले जाने की आवश्यकता नहीं होगी। राज्य की स्कूली शिक्षामंत्री वर्षा गायकवाड ने बुधवार को ‘दैनिक भास्कर’ से बातचीत में बताया कि महाराष्ट्र सरकार के शिक्षा विभाग ने स्कूली बच्चों के स्कूल बैग का बोझ कम करने के लिए एक अहम फैसला लिया है। नए शैक्षणिक वर्ष से बच्चों के पास एक ही किताब होगी। चार विषय एक ही किताब में होंगे। इसमें अंग्रेजी, मराठी, गणित और प्ले एंड लर्न जैसा विषय शामिल होंगे। इससे बच्चों को सभी विषयों की अलग-अलग किताबें स्कूल नहीं लानी होगी। सभी विषय एक किताब में होंगे। किताब चार अलग-अलग सेमेस्टर के हिसाब से होगी। सालभर के लिए ऐसी चार किताबें होगी। उन्होंने बताया कि फिलहाल कक्षा एक व दो के लिए यह नियम लागू किया जाएगा। यह प्रयोग सफल रहने पर आगे की कक्षाओं के बच्चों के स्कूल बैग के भार करने के लिए इसे लागू करने पर विचार होगा। 

स्कूली बस्ते का बोझ कम करने सरकार ने बनाई थी नीति 

केंद्र सरकार ने न्यू स्कूल बैग पॉलिसी 2020 के अंतर्गत कई सारी सिफारिशें की थी। स्कूल बैग के भार को कम करने के लिए कक्षा 2 के तक के बच्चों को होमवर्क से मुक्त करना शामिल है। इस नीति के तहत स्कूल के बैग का अधिकतम भार छात्र के भार के दस प्रतिशत से अधिक नहीं होना चाहिए। 

Created On :   18 May 2022 9:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story