बजली के खंभे से टकराकर पलटी बस, 10 यात्री घायल

Bus collided with electric pole, 10 passengers injured
बजली के खंभे से टकराकर पलटी बस, 10 यात्री घायल
बजली के खंभे से टकराकर पलटी बस, 10 यात्री घायल

डिजिटल डेस्क सतना। उचेहरा थाना अंतर्गत कैथा गांव के पास सवारियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई, इस हादसे में 10 से ज्यादा यात्री घायल हो गए। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार दोपहर को बस क्रमांक एमपी 19पी- 0704 बस स्टैंड से सवारी लेकर अमरपाटन जा रही थी, तकरीबन 3 बजे कैथा गांव के पास चालक की लापरवाही से तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे को ठोकर मारते हुए खेत में पलट गई। हादसा होते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। कुछ यात्री कांच तोड़कर बाहर निकले और राहगीरों की मदद से पुलिस व एम्बुलेंस को सूचित किया, तब घटना स्थल पर पहुंची एफआरवी व मेडिकल टीम ने घायलों को जिला अस्पताल भेजा, तो कुछ लोग निजी साधनों से अमरपाटन चले गए।
ये आए जिला अस्पताल
बस में चालक सरजूशरण द्विवेदी और कंडेक्टर लल्लू शुक्ला समेत 30 लोग सवार थे, जिनमें से 12 से ज्यादा यात्रियों को चोटें आईं थीं। इनमें से कंचन साकेत पति कृष्ण कुमार 25 वर्ष निवासी अमरपाटन अपनी मां शकुंतला चौधरी पति प्रेमलाल 45 वर्ष और भतीजी उन्नति साकेत पुत्री सुनील 6 वर्ष निवासी राजेन्द्र नगर गली नंबर 12 के साथ मायके से ससुराल जा रही थी। इनके अलावा छाया सेन पुत्री प्यारेलाल 19 वर्ष निवासी इटमा नदीतीर थाना अमरपाटन, विजय प्रसाद द्विवेदी 75 वर्ष निवासी नादन और उनकी पत्नी सावित्री द्विवेदी 66 वर्ष को भी गंभीर चोटें आई हैं। अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।
 

Created On :   25 March 2021 5:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story