- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- बस ड्राइवर-कंडक्टर पर हत्या का...
बस ड्राइवर-कंडक्टर पर हत्या का अपराध दर्ज

डिजिटल डेस्क, सतना। सेमरिया चौक पर सवारियां चढ़ाने के विवाद पर बागरी बस के कंडक्टर मयंक पांडेय उर्फ धीरू पुत्र तारेश पांडेय (30) निवासी सेमरिया जिला रीवा, को धक्का देकर सड़क पर गिराने और बस से कुचलकर हत्या करने के आरोप में कोलगवां पुलिस ने चंदेल बस के ड्राइवर छोटे यादव निवासी बदखर, के साथ कंडक्टर सोनू उर्फ मुंडी चिकवा के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज किया है। पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश में जुट गई है, उनके संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है।
ये है घटना-
गौरतलब है कि मंगलवार सुबह सवा 11 बजे बस स्टैंड से निकलकर बागरी ट्रेवल्स की बस सेमरिया चौक पहुंची, जहां कंडक्टर मयंक पांडेय सवारियों को आवाज लगाने लगा, कुछ मिनट बाद ही चंदेल बस भी पहुंच गई, जिसका परमिट साढ़े 11 बजे का था, जिसके ड्राइवर छोटे यादव और कंडक्टर सोनू चिकवा ने चौराहे पर धीरू को देखते ही विवाद शुरू कर दिया। इस दौरान सोनू ने उसे धक्का देकर सड़क पर गिरा दिया, तभी छोटे ने बस आगे बढ़ा दी, जिससे अगला चका पेट के ऊपर से निकल गया। घटना के बाद दोनों आरोपी बाइक से भाग निकले। वहीं घायल को सतना से रीवा और फिर जबलपुर के लिए रेफर किया गया, मगर रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। परिजनों ने हत्या का अपराध दर्ज किए जाने के बाद ही बुधवार सुबह शव का पोस्टमार्टम कराया।
Created On :   2 Jun 2022 1:35 PM IST












