सतना : हड़ताल पर बस चालक,पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम ठप

Bus drivers on strike in city, Public transport system stalled
सतना : हड़ताल पर बस चालक,पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम ठप
सतना : हड़ताल पर बस चालक,पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम ठप


डिजिटल डेस्क,सतना। शहर में आज से सड़कों पर बसें नजर नहीं आएगी। बस चालकों ने हड़ताल पर जाने के अपने ऐलान के तहत काम बंद कर दिया है। बताया जा रहा है कि शनिवार को देर रात बस ड्राइवर बेमियादी हड़ताल पर चले गए हैं। उन्होंने यह कदम हाल ही में आए उस फैसले के तहत उठाया है जिसके अनुसार सड़क हादसा होने पर बस चालकों पर 50 हजार तक का जुर्माना किया जाएगा और उन्हें 5साल तक के कारावास की सजा भी भुगतनी होगी। 
इसके अलावा तात्कालिक तौर पर भी लगने वाला जुर्माना चालकों को भरना होगा। बस चालकों का कहना है कि इस नियम से तो सड़क पर चलना ही मुश्किल हो जाएगा और ड्राइवरों का जोखिम और भी बढ़ जाएगा। उधर, बस चालकों के हड़ताल पर चले जाने के बाद  जिलेभर में पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम ठप हो गया है जिसके कारण आमजनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

Created On :   10 Sept 2017 8:28 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story