ट्रक में पीछे से घुसी बस - ड्राइवर मृत, दो दर्जन यात्री घायल

Bus entered in truck - driver dead, two dozen passengers injured
ट्रक में पीछे से घुसी बस - ड्राइवर मृत, दो दर्जन यात्री घायल
ट्रक में पीछे से घुसी बस - ड्राइवर मृत, दो दर्जन यात्री घायल

  डिजिटल डेस्क सिवनी ।  राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-7 पर  ग्राम मोहगांव के पास सड़क पर खड़े ट्रक में तेज रफ्तार बस पीछे से जा भिड़ी। जिससे बस के ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई वही दो दर्जन लोग घायल हो गए। जिनमें से लगभग 21 लोगों को जिला चिकित्सालय लाकर भर्ती कराया गया है जिनमें से तीन गंभीर घायलों को नागपुर रेफर कर दिया गया है।
मिली जानकारी अनुसार आज सुबह के समय रीवा से जबलपुर होकर नागपुर की ओर जा रही यात्री बस क्रमांक एमपी 15 पीए 4644 कुरई थाना क्षेत्र में आने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-7 पर स्थित ग्राम मोहगांव के पास सड़क पर खड़े ट्रक में पीछे से जाकर घुस गई। बस चालक की मौत हो गई।मृतक की पहचान राधेश्याम पिता आरजी पटेल 43 वर्ष निवासी समन नाका रीवा के रूप में हुई है।
ये हुए घायल
 प्रिया पति अतुल कुमार मिश्रा 24 वर्ष, अतुल पिता राघवेन्द्र मिश्रा 29 वर्ष दोनो निवासी पीटीएस चौराहा रीवा, मोरध्वज सिंह 57 वर्ष, दीपक सिंह पिता मोरध्वज सिंह 17 वर्ष निवासी भवई चुरहट सिधी, जयप्रकाश पिता काशीप्रसाद सोनी 46 वर्ष, कमल पिता काशीप्रसाद सोनी 40 वर्ष दोनों निवासी खटखरी जिला रीवा, सुनीता पति अनिल द्विवेदी 40 वर्ष निवासी नागपुर, पंकज तिपा शिवकरण सांकेत 25 वर्ष निवासी सवना रामपुर बेलेलान, शारदा प्रसाद पिता सुदामा प्रसाद चौधरी 52 वर्ष रीवा,  सूर्या पिता शारदा प्रसाद चौधरी 19 वर्ष रीवा, सतीश पिता  नंदलाल विश्वकर्मा 32 वर्ष रीवा, विमलेश चौबे पिता मुनिप्रसाद चौबे 30 वर्ष नागपुर, उमेश पिता राजाराम तिवारी 32 वर्ष नागपुर, विजय बाबू पिता वाल्मिक अग्रिहोत्री 50 वर्ष देवतलाब रीवा, निशु पति अजय वर्मा 25 वर्ष बहेलान रीवा, धिरेन्द्र पिता गजेन्द्र राऊत 60 वर्ष बाइेसिरिया बिजापुर  जाजपुर उडीसा, रामसहाय पिता गंगा राडू 50 वर्ष धुुब्बा परपरा सिधी, दुर्गेश पिता अखिलेश प्रसाद द्विवेदी 28 वर्ष रीवा, प्रमोद पिता बेनी यादव 40 वर्ष नया बस स्टेंड रीवा, पूनम पिता राजा बाघमारे 27 वर्ष निवासी कांदरी मंदसर नागपुर, संगीता पति सुनील अग्रवाल 40 वर्ष पुष्पनगर रीवा के नाम शामिल है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतक राधेश्याम के शव का पंचनामा बना पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।

Created On :   29 Jan 2020 3:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story