इंट्रासिटी बस सर्विस खटाई में -सूत्र सेवा के लिए बस ऑपरेटर्स की रुचि नहीं 

Bus operators not interested in intracity bus service
इंट्रासिटी बस सर्विस खटाई में -सूत्र सेवा के लिए बस ऑपरेटर्स की रुचि नहीं 
इंट्रासिटी बस सर्विस खटाई में -सूत्र सेवा के लिए बस ऑपरेटर्स की रुचि नहीं 

डिजिटल डेस्क सतना। स्मार्ट सिटी में सूत्र सेवा के तहत चलने वाली इंटरसिटी और इंट्रासिटी बसों का संचालन एक साल बाद भी नहीं हो सका है। सतना से विभिन्न रूटों के लिए तीन क्लस्टर बनाए गए थे, जिसमें से महज एक क्लस्टर रीवा से सतना इंटरसिटी और रेलवे स्टेशन से माधवगढ़ और बदखर के लिए सिटी बस का अनुबंध ही हो पाया है। अमृत योजना के तहत नगर निगम द्वारा संचालित इन बसों को रेलवे स्टेशन से चलाए जाने की योजना बनाई गई थी। बताया गया कि रेलवे स्टेशन परिसर में बसों का टर्मिनल न बन पाने के कारण भी इस योजना में देरी हुई है। निगमायुक्त अमनवीर सिंह बैस का मानना है कि शीघ्र ही रेलवे स्टेशन परिसर से बसों के संचालन की अनुमति डीआरएम कार्यालय जबलपुर से मिल जाएगी। 7 साल के कांट्रेक्ट के तहत बस ऑपरेटर को सरकार द्वारा गाड़ी की कीमत पर 40 फीसदी तक की सब्सिडी दी जाएगी। जबकि किराए का निर्धारण एमआईसी से एप्रूवल मिलने के बाद किया जाएगा।  
ये हैं अड़चनें 
गौरतलब है कि सतना से तीनों क्लस्टरों में 8-8 बसों का संचालन विभिन्न रूटों के लिए किया जाना है। जिसके लिए रेलवे स्टेशन में ऑटो पार्किंग के पास खाली पड़े पार्किंग एरिया से बसों का स्थानक बनाया जाना है। नगर निगम ने रेलवे की इस प्रापर्टी में अस्थायी निर्माण की अनुमति मंडल रेल प्रबंधक जबलपुर से मांगी है। उम्मीद है कि जल्दी ही रेल प्रशासन द्वारा नगर निगम को स्वीकृति प्रदान कर दी जाएगी। बताया गया कि क्लस्टर ए में शामिल रूट सतना से रीवा के लिए चार इंटरसिटी बसें और रेलवे स्टेशन से माधवगढ़ और बदखर के लिए 2-2 इंट्रासिटी बसों का अनुबंध हाल ही में पंकज ट्रवल्स के कृष्ण कुमार त्रिपाठी ने किया है। 
इन रूटों पर कोई टेंडर नहीं 
लगभग चौथी बार के टेंडर में फाइनल हुए क्लस्टर ए के अलावा क्लस्टर बी और सी के लिए अभी तक न तो टेंडर में किसी बस ऑपरेटर ने दिलचस्पी दिखाई है और न ही कोई अनुबंध हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सतना से अमरपाटन और सतना से मैहर के लिए 2-2 इंटरसिटी बसें चलना प्रस्तावित हैं। इसी तरह  रेलवे स्टेशन से सर्किट हाउस, सिविल लाइन, कलेक्ट्रेट, सिटी कोतवाली, नजीराबाद होते हुए बाईपास तिराहा एवं रेलवे स्टेशन से शुक्ला बरदाडीह के लिए, सर्किट हाउस चौक से मुख्त्यारगंज के रास्ते 2-2 इंट्रासिटी बसों का रूट तय किया गया है। क्लस्टर सी में सतना से छतरपुर और चित्रकूट के लिए 2-2 इंटरसिटी बसें चलाई जानी हैं। जबकि रेलवे स्टेशन से आदित्य कॉलेज और बगहा होते हुए पशुपतिनाथ मंदिर तक 2-2 सिटी बसें संचालित होंगी। निगम प्रशासन ने बताया कि इंटरसिटी बसों की सवारी क्षमता लगभग 40 होगी और सिटी बस में 25 से 30 सवारियां यात्रा कर सकेंगी।  
इनका कहना है 
रेलवे परिसर में महामाया होटल के बगल में खाली पड़े एरिया को बस टर्मिनल बनाने के लिए डीआरएम जबलपुर से अनुमति मांगी गई है। मौखिक स्वीकृति मिल चुकी है। जैसे ही लिखित में स्वीकृति मिलेगी, यहां बस स्टैंड बनाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। 
अमनवीर सिंह आयुक्त नगर निगम सतना
 

Created On :   25 Nov 2019 2:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story