- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- खाली ट्रक से टकराते हुए बस पलटी,...
खाली ट्रक से टकराते हुए बस पलटी, चालक गंभीर, चार यात्री हुए घायल
डिजिटल डेस्क सिवनी। केवलारी थाना क्षेत्र के गंगाटोला गांव में गुरुवार को बस और ट्रक की भिड़ंत होने से चार यात्री घायल हो गए। घायलों को मंडला जिले के नैनपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया ैहै। हादसे में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है।
टकराते हुए पलटी बस
जानकारी के अनुसार अमरकंटक से नागपुर जा रही अमीना ट्रैवल्स की बस क्रमांक एमएच 04 जीपी 2300 गंगाटोला गांव के पास पहुंची थी तभी सामने से आ रहे ट्रक क्रमांक एमएच36 एफ 0020 ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद ट्रक अनियंत्रित होकर खेत में जा घुसा तो वहीं बस पलट गई।
तेज आवाज पर दौड़े लोग
घटना के दौरान तेज आवाज पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। बस में करीब एक दर्जन यात्री सवार थे। उन्हें किसी तरह बाहर निकाला गया। लोगों ने एंबुलेंस को बुलाया जहां सभी को नैनपुर अस्पताल भिजवाया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जिस जगह हादसा हुआ वहां पर संकरी रोड है और पुलिया होने के कारण वाहन चालकों का नियंत्रण हट गया था।
Created On :   17 Feb 2022 8:38 PM IST