- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- एनएच पर यात्रियों से भरी बस पलटी,...
एनएच पर यात्रियों से भरी बस पलटी, 20 घायल

डिजिटल डेस्क सतना। प्रयागराज से मुंबई जा रही बस अमरपाटन थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर अनियंत्रित होकर पलट गई, इस हादसे में 20 से ज्यादा लोग गंभीर रुप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने बताया कि बस क्रमांक एमपी 09 एफए -7296 लगभग तीन दर्जन यात्रियों को लेकर बुधवार दोपहर को प्रयागराज से रवाना हुई थी। रात तकरीबन ढाई बजे जब यह बस अमरपाटन के पास पहुंची तभी चालक की लापरवाही से बेकाबू होकर पलट गई। हादसा होते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई तो बस में फंसे यात्री बाहर निकलने की कोशिश करने लगे। यह खबर डायल 100 पर दी गई तो एफआरवी में तैनात सहायक उपनिरीक्षक उमाशंकर पांडेय और आरक्षक अरविंद सिंगाड फौरन पायलेट जीतेन्द्र पटेल के साथ मौके पर पहुंच गए। इस बीच टीआई मनोज सोनी भी फोर्स लेकर घटना स्थल पर आ गए। पुलिस ने सभी घायलों को एफआरवी व एम्बुलेंस से तुरंत सिविल अस्पताल भेज दिया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई। गनीमत रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई और इलाज कराने के पश्चात यात्री अपने रास्ते पर चले गए।
इनको लाया गया अस्पताल
पुलिस ने बताया कि बस दुर्घटना में अमित कुमार पुत्र राजेश 32 वर्ष, प्रदीप कुमार पुत्र राम सिंह 26 वर्ष, अश्वनी पुत्र श्रवण कुमार 18 वर्ष, रवीन्द्र कुमार पुत्र जियालाल 20 वर्ष, तालिम खान पुत्र अकरम 20 वर्ष, राजकरण दुबे पुत्र धर्मदास 50 वर्ष, आशीष कुमार कोरी पुत्र रामाश्रय 19 वर्ष, रामरथ कोरी पुत्र बल्देव 40 वर्ष, पिंटू वर्मा पुत्र रामप्रताप 24 वर्ष, रंजीत कुमार पुत्र रामहर्र्ष 20 वर्ष, अनूप वर्मा पुत्र ननकू 21 वर्ष, कमलेश कुमार कोरी पुत्र किशन कुमार 20 वर्ष और राकेश पुत्र पंचू बौद्ध 23 वर्ष निवासी सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश समेत अन्य घायलों को अस्पताल लाया गया था।
बगदरा घाटी में बस पलटने से चालक की मौत
नयागांव थाना अंतर्र्गत बगदरा घाटी में बस पलटने से चालक की मौत हो गई और एक दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि एमबीबीएस कंपनी की बस क्रमांक एमपी 19 पी-1105 गुरुवार शाम को सतना से सवारी लेकर चित्रकूट जा रही थी। तकरीबन पौने 7 बजे बगदरा घाटी में बरम बाबा से आगे बटोही मोड़ पर पहुंचते ही बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे चालक रामपाल यादव पुत्र दुर्गा प्रसाद यादव 60 वर्ष निवासी अहिरन टिकुरा थाना नयागांव, नीचे दब गया तो 12 से ज्यादा यात्री घायल हो गए। हादसे की खबर किसी ने डायल 100 पर दी तो चित्रकूट एसडीओपी अभिनव चौकसे और नयागांव थाना प्रभारी आरबी त्रिपाठी ने दल-बल के साथ बटोही मोड़ पर पहुंचकर बचाव कार्य में लग गए। घायलों को बाहर निकालकर एम्बुलेंस व पुलिस के वाहनों से जानकीकुंड अस्पताल भेजा गया, तो जेसीबी बुलाकर बस को उठवाकर नीचे दबे चालक रामपाल को निकाला गया,लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकीं थीं। गौरतलब है कि लगभग 10 दिन पूर्व बगदरा घाटी में ही उत्तर प्रदेश के दर्शनार्थियों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली पलट गई थी, जिसमें से तीन लोगों की जान चली गई थी और दो दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रुप से घायल हो गए थे। मौके पर मझगवां एसडीएम हेमकरण धुर्वे और चित्रकूट के तहसीलदार ऋषिनारायण सिंह भी पहुंचे थे, जिन्होंने बचाव कार्य में प्रशासनिक मदद उपलब्ध कराई।
Created On :   25 Dec 2020 5:14 PM IST