- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- बिरसा मुंडा जयंती समारोह से...
बिरसा मुंडा जयंती समारोह से प्रतिभागियों को लेकर लौट रही बस खाई में गिरी - 3 की मौत, 12 गंभीर

डिजिटल डेस्क सतना। रीवा में आयोजित अमर शहीद बिरसामुंडा जयंती समारोह से सहभागियों को लेकर लौट रही एक तेज रफ्तार बस नंबर- एमपी 19 पी-0149 के पलटने से शुक्रवार की रात ड्राइवर समेत बस में सवार 3 यात्रियों की मृत्यु हो गई, जबकि 12 अन्य गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों में से 2 को यहां के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना स्थल से लौटकर एसपी रियाज इकबाल ने बताया कि मृतकों में से एक की शिनाख्त कराई जा रही है। हादसे में बस ड्राइवर विनोद चौधरी (35) और भैंसासुर निवासी अमृत लाल रावत (38) की मौके पर ही मृत्यु हो गई। एक अन्य मृतक की फिलहाल शिनाख्त नहीं हो पाई है।
मोड़ पर बिगड़ा संतुलन
पुलिस ने बताया कि ये हादसा रात साढ़े 8 बजे के करीब नेशनल हाइवे नंबर- 30 पर अमड़ा नाला के पास पावर हाउस के सामने हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि ओवर टेक करने की कोशिश में तेज रफ्तार बस के ड्राइवर का संतुलन बिगड़ा और बस 5 फिट गहरी खाईं में गिरकर पलट गई। बस रीवा से मैहर की ओर आ रही थी। जिस जगह पर हादसा हुआ,वहां पर टर्निंग के साथ डिवाइडर भी है।
सरपंच- सचिव समेत 30 घायल
बस हादसे में गंभीर रुप से घायलों में भैंसापुर ग्राम पंचायत के सरपंच अब्बू साहू पिता कामता प्रसाद (55) और सचिव रतनलाल पिता अच्छेलाल वर्मा (50) भी शामिल हैं। अन्य घायलों में केशकली, बबली, राजकुमारी, श्यामाबाई , गिधिया बाई , विसराती , शकुंतला , राजबहादुर (सभी निवासी इटहरा) , जुग्गु , परसद्दी छोटकाई कोल, धनलक्ष्मी , अमृत लाल , कोदूलाल कोल लक्ष्मी कोल , संतोष बूटी बाई , कमली , समनी कोल , पुसुआ ,मोहन , नत्थु कोल , राजाबाबू , विष्णु कोल संतोष (सभी निवासी भैंसासुर) शामिल हैं। गंभीर रुप से घायल 12यात्रियों में से 2 को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सीएम ने जताई संवेदना
कलेक्टर डा.सतेन्द्र सिंह ने इस हादसे में मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख की सहायता राशि दिलाने की घोषणा की है। गंभीर घायलों को 25-25 हजार और सामान्य घायलों को 10-10 हजार की सहायता राशि दी जाएगी। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए शोक संवदेना जताई है
Created On :   16 Nov 2019 2:01 PM IST