- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- एसटी बसों के किराए में हुई बढ़ोतरी,...
एसटी बसों के किराए में हुई बढ़ोतरी, डीजल की कीमतों का असर
डिजिटल डेस्क, मुंबई। डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की मार अब महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन (एसटी) की बसों के यात्रियों पर पड़ेगी। एसटी महामंडल ने सोमवार की मध्य रात्रि से बसों के किराए 17 फीसदी बढ़ोतरी का फैसला किया। इससे टिकट दर में कम से कम 5 रुपए की बढ़ोतरी होगी। एसटी के प्रबंध निदेशक शेखर चैन्ने ने बताया कि डीजल की कीमतों में वृद्धि के चलते हमनें एसटी बसों के किराए में 17.17 फीसदी बढ़ोतरी का फैसला लिया है। इससे एसटी को करीब 50 करोड़ की अतिरिक्त आय हो सकेगी। एसटी ने 3 साल बाद किराए में बढ़ोतरी की है। किराए में बढ़ोतरी साधारण, शयन-आसन, शिवशाही, शिवनेरी व अश्वमेध के किराए में पहले चरण में बढ़ोतरी नहीं होगी जबकि दूसरे चरण के बाद यानी 6 किलोमीटर के बाद टिकट पर बढ़ोतरी लागू होगी। जिन यात्रियों ने पहले ही टिकटों का आरक्षण कराया है, उनसे बढ़ी हुई रकम वसूल की जाएगी।
सस्ती होगी रात्रि यात्रा
एसटी के प्रवक्ता ने बताया कि किराए में बढ़ोतरी के बावजूद रात में चलने वाली बसों के टिकटों पर 5 से 10 रुपए की कमी की गई है। अभी तक एसटी की रात्रि सेवा वाली बसों के लिए अधिक किराया वसूला जाता था। शाम 7 बजे से सुबह 5 बजे के दौरान चलने वाली बसों के लिए नाईट फेयर लागू होता था जो दिन के किराए से 18 फीसदी ज्यादा होता था। पर अब मंगलवार से दिन व रात में चलने में वाली बसों का किराए एक समान होगा।
प्रमुख मार्गों पर एसटी बसों की नया किराया सूची
मार्ग मौजूद टिकट दर बढ़ोतरी के बाद अंतर
मुंबई-औरंगाबाद 740 रुपए 860 120
मुंबई-नाशिक 345 400 55
पुणे-औरंगाबाद 290 340 50
पुणे-अकोला 610 715 105
औरंगाबाद-लातूर 360 420 60
नाशिक-कोल्हापुर 575 670 95
Created On :   25 Oct 2021 7:47 PM IST