- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- ट्रैक्टर-ट्राली को ठोकर मारकर रोड...
ट्रैक्टर-ट्राली को ठोकर मारकर रोड से उतरी बस- एक की मौत, डेढ़ दर्जन यात्री घायल ,मैहर थाना क्षेत्र के लखनपुर में हुआ हादसा

डिजिटलय डेस्क सतना। मैहर थाना अंतर्गत लखनपुर के पास बुधवार तड़के तेज रफ्तार बस अचानक सामने आए ट्रैक्टर-ट्राली को ठोकर मारते हुए रोड से 5 फीट नीचे उतर गई। इस दुर्घटना में ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई, वहीं बस ड्राइवर समेत डेढ़ दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गुजरात के वापी शहर से आधा सैकड़ा कामगारों को लेकर शुभम ट्रेवल्स की बस क्रमांक जीजे 14 एक्स- 6827 बिहार की राजधानी पटना के लिए रवाना हुई थी, बुधवार सुबह तकरीबन साढ़े 4 बजे जैसे ही यह बस मैहर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर लखनपुर के पास पहुंची, तभी रॉग साइड से ट्रैक्टर-ट्राली अचानक सामने आ गई, जिसको जोरदार टक्कर मारते हुए बस अनियंत्रित होकर रोड से लगभग 5 फीट नीचे चली गई। इस दुर्घटना में ट्रैक्टर चालक संजय द्विवेदी पुत्र अशोक द्विवेदी 33 वर्ष निवासी अतरहरा की मौके पर मौत हो गई, वह गांव से गेहूं लेकर मंडी जा रहा था, और लिंक रोड से एनएच-30 पर आने के बाद अपने साइड में जाने के लिए क्रासिंग की तरफ बढ़ रहा था, तभी यह हादसा हो गया।
एक घंटे तक फंसा रहा बस ड्राइवर
तेज रफ्तार बस जब ट्रैक्टर-ट्राली को चपेट में लेकर एनएच-30 से खाई में गिरी तब उसके दाएं तरफ के टायर फूट गए और सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे चालक छोटा सिंह (40)निवासी सीकर- राजस्थान, स्टेयरिंग में फंस गया। हादसे की सूचना मिलने पर एसडीओपी हिमाली सोनी और टीआई विद्याधर पांडेय ने दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर बचाव के प्रयास शुरू करते हुए बस में फंसे यात्रियों को निकलवाकर एम्बुलेंस व प्रायवेट वाहनों से सिविल अस्पताल के लिए रवाना किया, मगर चालक को नहीं निकाल पाए। ऐसे में गैस कटर मंगवाकर बस के क्षतिग्रस्त हिस्से को काटा गया, तब जाकर लगभग एक घंटे बाद ड्राइवर छोटा को रेस्क्यू कर अस्पताल भेजा गया। इस हादसे में उसके दोनों पैर टूट गए थे। हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद चालक को जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया।
ये भी हुए घायल
इसके अलावा अर्जुन यादव 32 वर्ष, मुकेश चौहान 30 वर्ष, संजय भार 28 वर्ष, रवीन्द्र कुमार 23 वर्ष, संजय पुत्र देवीशंकर 30 वर्ष, पूजा कुमारी पति श्रीकांत 23 वर्ष, रविकरण पांडेय 45 वर्ष, शंभूराय 35 वर्ष, संजीव सिंह 23 वर्ष सभी निवासी बिहार, रमेश कुमार 47 वर्ष निवासी जौनपुर, राजू यादव 35 वर्ष निवासी आजमगढ़, पोपट भाई पुत्र धानजी भाई 43 वर्ष निवासी सूरत, छत्तू सिंह पुत्र मान सिंह 35 वर्ष निवासी सीकर-राजस्थान, जियाराम पुत्र मटका टंडू 20 वर्ष निवासी झारखंड, सुरेन्द्र पटेल 30 वर्ष निवासी सीधी को भी अस्पताल लाया गया था, जिनमें से 6 को सतना रेफर किया गया।
Created On :   29 April 2021 6:29 PM IST