मालगाडिय़ों की लोडिंग बढ़ाने जबलपुर में बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट स्थापित

Business development unit set up in Jabalpur to increase loading of goods trains
मालगाडिय़ों की लोडिंग बढ़ाने जबलपुर में बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट स्थापित
मालगाडिय़ों की लोडिंग बढ़ाने जबलपुर में बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट स्थापित

डिजिटल डेस्क जबलपुर । मालगाडिय़ों के जरिए आवश्यक सामग्री का लदान बढ़ाने और व्यापारियों को सुगम परिवहन की सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य  से पश्चिम मध्य रेलवे के मुख्यालय जबलपुर में बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट स्थापित हो गई है। रेलवे ने मालगाडिय़ों के जरिए खाद्यान्न, रोजमर्रा की सामग्री का परिवहन बढ़ाने की योजना तैयार की है, जिसमें वर्ष 2024 तक मालगाडिय़ों के जरिए बड़े पैमाने पर सामग्री का परिवहन किया जाएगा। बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट पमरे मुख्यालय के अलावा मंडल स्तर पर जबलपुर, भोपाल और कोटा में खुलेंगी। यूनिट की जिम्मेदारी सौंपते हुए आरडी मीणा को सीएफटीएम कॉर्डिनेटर नियुक्त किया गया है। वहीं डिवीजन बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट का काम मंडल स्तर पर सीनियर डीओएम को सौंपा गया है। सभी अधिकारी अपने स्तर पर माल को समय पर लादने और उतरवाने की व्यवस्था करेंगे और उनकी समस्याओं को हल करेंगे। 

Created On :   1 Aug 2020 12:50 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story