कृषि उपज मंडी में रात 2 से सुबह 6 बजे तक ही होगा कारोबार

Business will be done in the agricultural produce market from 2 to 6 in the morning
कृषि उपज मंडी में रात 2 से सुबह 6 बजे तक ही होगा कारोबार
कृषि उपज मंडी में रात 2 से सुबह 6 बजे तक ही होगा कारोबार

नियम के उल्लंघन पर एक माह के लिए सील की जाएगी दुकान निगमायुक्त ने दी चेतावनी
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना सभी के लिए जरूरी है। सब्जी मंडी हो या कृषि उपज मंडी यहाँ भी सभी नियमों को मानना होगा। कृषि उपज मंडी में रात 2 बजे से सुबह 6 बजे तक ही व्यापार किया जा सकता है, यदि सुबह 6 बजे के बाद भी कोई दुकान खुली पाई गई, तो दुकान को सीधे 1 माह के लिए सील कर दिया जाएगा। यह निर्णय मंडी में सुबह फुटकर व थोक खरीदी में होने वाली लोगों की अनावश्यक भीड़ को रोकने के लिए लिया गया है।उपरोक्त निर्देश नगर निगम कमिश्नर संदीप जीआर ने मंगलवार को मंडी के निरीक्षण अवसर पर दिए। आपने कहा कि  कोरोना संक्रमण की चेन तोडऩे के लिए सभी का सहयोग आवश्यक है और इस कार्य में व्यापारियों की महत्वपूर्ण भूमिका है। निगमायुक्त ने  व्यापारी संघों से चर्चा भी की और कहा है कि सभी व्यापारियों को यह सुनिश्चित करना आवश्यक है कि वे नियमों का पालन करें एवं कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए ही अपना व्यापार करें।
गेट पर ही होगी जाँच
 निगमायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अब मंडी के गेट पर ही जाँच की जाए और हर आने वाले को तभी प्रवेश दिया जाए, जब वह मास्क लगाए हो। दुकानदारों से कहा गया कि वे दुकानों में सेनिटाइजर रखें और खुद तो इसका उपयोग करें साथ ही ग्राहकों को भी कराएँ।
सोशल डिस्टेंसिंग भी जरूरी 
 निगमायुक्त श्री जीआर ने कहा कि मंडी में भीड़ होने की जानकारी भी मिली है इसलिए अब यहाँ निगम और प्रशासनिक अधिकारी भी नजर रखेंगे और ये देखेंगे कि यहाँ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है या नहीं। आपने कहा  कि सोशल डिस्टेंसिंग सभी के लिए जरूरी है, जिससे कोरोना को दूर रखा जा सकता है। निरीक्षण के समय  मंडी के व्यापारी संघ अध्यक्ष, स्वास्थ्य अधिकारी  भूपेंद्र सिंह, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक  केआर सोलंकी, निक्की दुबे आदि उपस्थित रहे।
अभी तो सुबह 10 बजे तक खुली रहती हैं दुकानें
 फिलहाल कृषि उपज मंडी की दुकानें सुबह 10 बजे तक खुली रहती हैं। यहाँ किसी प्रकार के नियमों का पालन भी नहीं किया जा रहा है। सैकड़ों लोग एक ही जगह एकत्र हो जाते हैं और ठेले वालों की भीड़ पूरे समय लगी रहती है। जब इतने सारे लोग एक ही जगह एकत्र होंगे तो वहाँ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होना मुश्किल है, यहाँ तक की यहाँ आने वाले लोग सड़क तक तो मास्क लगाए रहते हैं, लेकिन जैसे ही वे मंडी के अंदर पहुँचते हैं तो मास्क गायब हो जाता है। 
 

Created On :   28 April 2021 2:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story