सस्ते में डॉलर खरीदने की कोशिश में कारोबारी को लगा 5 लाख का चूना

Businessman lost 5 lakhs in an attempt to buy dollars cheaply
सस्ते में डॉलर खरीदने की कोशिश में कारोबारी को लगा 5 लाख का चूना
महिलाओं ने दिया झांसा सस्ते में डॉलर खरीदने की कोशिश में कारोबारी को लगा 5 लाख का चूना

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कम कीमत पर डॉलर बेंचने का झांसा देकर दो महिलाओं ने मुंबई के एक कारोबारी को 5 लाख रुपए का चूना लगा दिया। महिलाओं ने पैसे देने के बाद कारोबारी को डॉलर बताकर जो पैकेट पकड़ाया था उसमें साबुन की टिकिया और रद्दी कागज निकले तो परेशान कारोबारी ने पायधुनी पुलिस स्टेशन में मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ठगी के आरोप में एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन में जुटी हुई है। कारोबारी ने अपनी शिकायत में बताया कि वह 12 दिसंबर को दक्षिण मुंबई स्थित मनीष मार्केट में खरीदारी कर रहा था। इसी दौरान उसके पास एक लड़की आई। लड़की ने कारोबारी से पूछा कि क्या वे डॉलर पहचानते हैं। कारोबारी ने हामी भर दी। इसके बाद लड़की ने उन्हें 10 डॉलर का नोट दिया और पूछा कि यह असली है या नकली। कारोबारी ने बताया कि डॉलर असली है। इसके बाद लड़की ने पास ही बैठी एक बुजुर्ग महिला की ओर इशारा कर कारोबारी से दावा किया कि उसके पास 9 लाख रुपए कीमत के डॉलर हैं लेकिन उसे भारतीय नोट चाहिए। लड़की ने कारोबारी को बताया कि महिला को डॉलर जहां वह काम करती थी वहां मिलें। लड़की ने कारोबारी को कहा कि अगर से चाहें तो महिला सिर्फ सात लाख रुपए में उन्हें अपने पास मौजूद पूरे डॉलर दे देगी। कारोबारी ने तुरंत फायदा होता देखकर हामी भर दी। लड़की ने कारोबारी का नंबर लिया और अगले दिन कारोबारी को एक लाख रुपए लेकर कुर्ला स्टेशन के पास बुलाया। कारोबारी चला गया। उसने पैसे देकर बदले में डॉलर मांगे। लेकिन लड़की ने कहा कि वे अगले दिन पांच लाख रुपए लेकर आएं और महिला से सारे डॉलर एक साथ ले जाएं। कारोबारी को और फायदा होता दिखा तो वह खुश हो गया।

कारोबारी 5 लाख रुपए लेकर कुर्ला स्टेशन के बाहर पहुंचा तो लड़की और महिला ने उसे प्लास्टिक की एक थैली पकड़ाई जिसमें नोटों के बंडल दिख रहे थे। दोनों ने कारोबारी को कहा कि थैली तुरंत नहीं खोलें वहां पकड़े जाने का खतरा है थोड़ा कम भीड़भाड़ वाले इलाके में जाकर वे इसकी जांच कर सकते हैं। कारोबारी महिलाओं के साथ चल रहा था इसी दौरान वे भीड़ का फायदा उठाकर गायब हो गईं। इसके बाद कारोबारी ने फोन पर संपर्क को कोशिश की लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। कारोबारी को ठगी का एहसास हुआ तो उसने मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ठगी के आरोप में एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। 

 

Created On :   26 Dec 2021 6:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story