- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- ओपन कैंप से धान चोरी कर बेचने वाले...
ओपन कैंप से धान चोरी कर बेचने वाले गैंग का पर्दाफाश

डिजिटल डेस्क, सतना। कोलगवां थाना अंतर्गत सिजहटा के ओपन कैंप से सरकारी खरीद की धान चोरी कर बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर अपचारी बालक समेत 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि ओपन कैंप से अनाज चोरी जाने की शिकायत मिलने पर जांच-पड़ताल की जा रही थी। इसी बीच 7 जून की रात को दो बाइकों पर बोरियां लेकर सिजहटा से उतैली की तरफ जा रहे 4 संदिग्ध दिखे तो स्थानीय लोगों ने घेराबंदी कर पकड़ लिया और डॉयल 100 में तैनात पुलिसकर्मियों के हवाले कर दिया, जिनकी पहचान लवकेश पुत्र शिवलाल साकेत 21 वर्ष, अभिनय पुत्र रामावतार साकेत 19 वर्ष, घनश्याम कुमार पुत्र भैयालाल साकेत 30 वर्ष, निवासी सिजहटा और एक अपचारी बालक के रूप में की गई। आरोपियों की तलाशी लेने पर उनके पास धान से भरी आधा दर्जन बोरियां मिलीं, जिनमें सरकारी सील लगी थी।
पूछताछ में उगले मास्टर माइंडों के नाम-
कड़ाई से पूछताछ की गई तो आरोपियों ने ओपन कैप के गार्ड जोगेन्द्र उर्फ कैलाश द्विवेदी, निवासी सराय समेत उसके सहयोगी वीरेन्द्र कुमार पुत्र शारदा प्रसाद द्विवेदी 40 वर्ष, की मदद से रात के समय धान चोरी कर उतैली निवासी व्यापारी आशीष पुत्र बाबूलाल गुप्ता 33 वर्ष, को बेचने का खुलासा कर दिया। उनके बयान पर तीनों आरोपियों को भी पकड़ लिया गया। आशीष की निशानदेही पर उसके ठिकाने से चोरी की 165 बोरी धान भी जब्त कर ली गई, जिसकी कीमत 4 लाख 32 हजार रुपए थी, वहीं आरोपियों से मिली दो मोटरसाइकिलों का बाजार मूल्य 1 लाख 50 हजार रुपए निकाला गया। बाइक क्रमांक एमपी 19 एमएल- 3370 का रजिस्ट्रेशन जुगुल किशोर पुत्र नत्थूलाल साकेत निवासी मरौंहा, थाना रामपुर बाघेलान और एमपी 17 एमजे 3236 का रजिस्टे्रशन सुशील पुत्र सुरेश गुप्ता निवासी बिछिया रीवा, के नाम पर है। इस कार्रवाई में टीआई डीपी सिंह चौहान के साथ एसआई केएन मिश्रा, एएसआई कमलेश पनिका, मुकेश सिंह, प्रधान आरक्षक बृजेश सिंह, वाजिद खान, रमाकांत तिवारी, अनिल द्विवेदी, दिलीप द्विवेदी और सैनिक ओमप्रकाश द्विवेदी शामिल थे।
Created On :   9 Jun 2022 2:33 PM IST












