18 मई को ग्राम पंचायतों के रिक्त पदों के लिए उपचुनाव

By-election for vacant posts of Gram Panchayats on 18th May
18 मई को ग्राम पंचायतों के रिक्त पदों के लिए उपचुनाव
मतदान 18 मई को ग्राम पंचायतों के रिक्त पदों के लिए उपचुनाव

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में 2 हजार 620 ग्राम पंचायतों के 3 हजार 666 सदस्य और 126 सरपंच के रिक्त पदों उपचुनाव के लिए 18 मई को मतदान होगा। सुबह 7.30 से शाम 5.30 के बीच वोट डाला जा सकेगा। जबकि नक्सल प्रभावित और सुदूर इलाकों में दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा। मतणना 19 मई को होगी। गुरुवार को राज्य चुनाव आयोग की ओर से यह जानकारी दी गई। चुनाव आयोग ने बताया कि ग्राम पंचायत सदस्यों के निधन, इस्तीफा और अन्य कारणों से पद रिक्त हैं। इस कारण रिक्त सीटों पर उपचुनाव घोषित किया गया है। उपचुनाव के लिए उम्मीदवार 25 अप्रैल से 2 मई के बीच नामांकन दाखिल कर सकेंगे। सार्वजनिक छुट्टी के दिन नामांकन दाखिल नहीं किया जा सकेगा। उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों की छानबीन 3 मई को होगी। जबकि प्रत्याशी 8 मई को दोपहर 3 बजे तक पर्चा वापस ले सकेंगे। उस दिन प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे।  

Created On :   6 April 2023 10:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story