- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- 5 जून को जिला परिषदों और पंचायत...
5 जून को जिला परिषदों और पंचायत समितियों की रिक्त सीटों पर उपचुनाव
डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य की अकोला, नंदूरबार समेत 6 जिला परिषदों और उसके अंतर्गत पंचायत समितियों में रिक्त पदों के लिए 5 जून को मतदान होगा। जिला परिषद की 2 सीटों और पंचायत समितियों की कुल 6 सीटों में उपचुनाव होंगे। मतदाता सुबह 7.30 बजे से शाम 5.30 तक वोटिंग कर सकेंगे। जबकि 6 जून को सुबह 10 बजे से मतगणना होगी। बुधवार को राज्य चुनाव आयोग ने यह घोषणा की है। इसके अनुसार नंदूरबार जिला परिषद में नवापुर तहसील की चितवी सीट और अकोला जिला परिषद की बालापुर तहसील की हातरुण सीट पर उपचुनाव होगा। जबकि नागपुर के सावनेर तहसील की चणकापुर पंचायत समिति की सीट, वाशिम के मालेगाव तहसील के ब्राम्हणवाडा मारसुल पंचायत समिति की सीट, पालघर के मोखडा तहसील के पोशेरा पंचायत की सीट, धुलिया के शिरपुर तहसील की हिसाले पंचायत समिति की सीट, धुलिया के साक्री तहसील की हट्टी पंचायत समिति की सीट, नंदूरबार के अक्राणी तहसील की असली पंचायत समिति की सीट पर उपचुनाव होंगे। उपचुनाव के लिए उम्मीदवार 17 से 23 मई के बीच नामांकन दाखिल कर सकेंगे। 22 मई को रविवार की सार्वजनिक छुट्टी होने के चलते नामांकन स्वीकार नहीं किया जाएगा। नामांकन पत्रों की छानबीन 24 मई को होगी। उपचुनाव के क्षेत्रों में आचार संहिता लागू हो गई है। चुनाव परिणाम घोषित होने तक आचार संहिता लागू रहेगी।
Created On :   11 May 2022 9:30 PM IST