उपचुनाव : नागपुर सहित मनपा की सात सीटों के लिए 9 जनवरी को मतदान  

By-elections: Polling for 7 Manpas including Nagpur on January 9
उपचुनाव : नागपुर सहित मनपा की सात सीटों के लिए 9 जनवरी को मतदान  
उपचुनाव : नागपुर सहित मनपा की सात सीटों के लिए 9 जनवरी को मतदान  

डिजिटल डेस्क, मुंबई। नागपुर, मुंबई, नाशिक, मालेगांव, लातूर व पनवेल महानगरपालिका के रिक्त वार्ड में उपचुनाव के लिए आगामी 9 जनवरी को मतदान होगा। 10 जनवरी को मतगणना होगा। राज्य चुनाव आयुक्त यूपीएस मदान ने बताया कि इन चुनाव के लिए 16 से 23 दिसंबर 2019 के दौरान नामांकन किए जा सकेंगे। 24 दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 26 दिसंबर तक नामांकन वापस लिया जा सकेगा और 9 जनवरी 2020 को सुबह 7.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक मतदान होगा। जिन सीटों पर उपचुनाव होने हैं, उनमें नागपुर- 12ड, नाशिक-22अ और 26अ, मालेगाव-12 ड, लातुर- 11अ, पनवेल-19 व मुंबई मनपा का वार्ड क्रमांक-141 शामिल है। 

Created On :   9 Dec 2019 7:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story