पैसों का लालच देकर गरीबों से खुलवाते थे बैंक खाता, फिर डालते थे ठगी का पैसा

By luring money, the poor used to open bank accounts, then used to put the money of cheating
पैसों का लालच देकर गरीबों से खुलवाते थे बैंक खाता, फिर डालते थे ठगी का पैसा
साइबर अपराध पैसों का लालच देकर गरीबों से खुलवाते थे बैंक खाता, फिर डालते थे ठगी का पैसा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। लोगों को कुछ हजार रुपए का लालच देकर उनके नाम पर साइबर ठगी के लिए बैंक खाता खोलने वाले दो आरोपियों को मुंबई पुलिस की साइबर सेल ने दबोचा है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से 43 आधार/पैन कार्ड बरामद किए गए हैं। पकड़े गए आरोपी दिल्ली और उत्तर प्रदेश में बैठे गिरोह के दूसरे सदस्यों से संपर्क में थे। मामले में गिरफ्तार आरोपियों के नाम अजहर अनीस अंसारी और राजकुमार पांडेय है। मध्य प्रादेशिक विभाग (साइबर) के सीनियर इंस्पेक्टर किशोर शिंदे ने बताया कि मुंबई के वरली इलाके में रहने वाली एक महिला से ठगी के लिए इस्तेमाल हुए बैंक खाते की जानकारी हासिल करते समय पहले अंसारी और फिर पांडेय पुलिस के हत्थे चढ़े। दरअसल महिला ने मैट्रिमोनियल (वैवाहिक) वेबसाइट पर अपना प्रोफाइल बनाया था। इसमें खुद को भारतीय मूल के विदेशी बताने वाले एक व्यक्ति ने महिला में दिलचस्पी दिखाई। दोनों की बातचीत शुरू हुई। इसके बाद उसने कहा कि वह महिला से विवाह का इच्छुक है और मिलने आ रहा है। इसके बाद उस व्यक्ति ने फोन कर महिला से कहा कि उसे हवाई अड्डे पर अधिकारियों ने पकड़ लिया है क्योंकि उसके पास दो लाख अमेरिकी डॉलर है। अगर जुर्माना नहीं भरा गया तो उसे जेल भेजकर पैसे जब्त कर लिए जाएंगे। उस शख्स के झांसे में फंसी महिला ने बताए गए खाते में 44 लाख 93 हजार रुपए भेज दिए। लेकिन मांग जारी रही तो महिला को ठगी का एहसास हुआ। इसके बाद महिला ने मामले की शिकायत पुलिस से की। साइबर सेल ने महिला से ठगी के लिए इस्तेमाल बैंक खाते की जानकारी इकठ्ठा की तो पता चला कि एक गरीब व्यक्ति को कुछ पैसों का लालच देकर इसे खोला गया था। 

पहचान पत्र में बदल देते थे पता, मोबाइल नंबर

पुलिस उपनिरीक्षक सुयोग अमृतकर ने बताया कि आरोपी गरीब मजबूर लोगों को कुछ पैसे देकर उनके आधारकार्ड, पैनकार्ड से जुड़ा पता और मोबाइल नंबर बदल देते थे। नया पहचान पत्र आरोपियों के ठिकाने पर आता था। इसके बाद उसकी मदद से बैंक खाता खोल लेते थे। आरोपियों के पास से ऐसे 20 आधारकार्ड और 23 पैनकार्ड बरामद किए गए हैं। पुलिस को शक है कि बैंक कर्मी भी इस खेल में शामिल हो सकते हैं क्योंकि खाता खोलने से जुड़ी सभी निर्धारित प्रक्रियाओं का पालन नहीं किया गया था। 

 

Created On :   18 Feb 2022 6:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story