लड़की का प्रोफाइल बना मॉडलिंग के नाम पर मांगी अश्लील तस्वीर, फिर शारीरिक संबंध बनाने की ब्लैकमेलिंग

By maked Girls profile demanded nude picture in the name of modeling, then blackmailing to have physical relationship
लड़की का प्रोफाइल बना मॉडलिंग के नाम पर मांगी अश्लील तस्वीर, फिर शारीरिक संबंध बनाने की ब्लैकमेलिंग
पुलिस ने दबोचा लड़की का प्रोफाइल बना मॉडलिंग के नाम पर मांगी अश्लील तस्वीर, फिर शारीरिक संबंध बनाने की ब्लैकमेलिंग

डिजिटल डेस्क, मुंबई। लड़की के नाम पर सोशल मीडिया पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर लड़कियों से दोस्ती करने और फिर उन्हें  ब्लैकमेल करने वाले एक आरोपी को वसई पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने मॉडलिंग का काम दिलाने के नाम पर पहले एक लड़की से अश्लील तस्वीरें हासिल की फिर उसे सोशल मीडिया पर डालने की धमकी देकर शारिरिक संबंध बनाने की मांग करने लगा। परेशान लड़की ने मामले की शिकायत पुलिस से की। इसके बाद एक पुलिसकर्मी ड्राइवर बनकर लड़की के साथ पहुंचा और आरोपी को दबोच लिया।

गिरफ्तार आरोपी का नाम अबु सलीम अंसारी है। अंसारी ने इंस्टाग्राम पर सारा वर्मा के नाम पर फर्जी एकाउंट बनाया था। प्रोफाइल में उसने खुद को फ़ैशन मॉडल बताया था। आरोपी ने लड़की से दोस्ती के बाद उसे मॉडलिंग का काम दिलाने का झांसा दिया और अश्लील तस्वीरे मांग ली। लड़की ने भरोसा कर तस्वीरे दे दी। लेकिन अंसारी ने उन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर डालने की धमकी देकर लड़की से शारिरिक संबंध बनाने की मांग करने लगा। अंसारी ने लड़की से पैसे भी मांगे। लड़की ने आखिरकार वसई पुलिस से मामले की शिकायत की। एफआईआर दर्ज कर छानबीन में जुटी पुलिस ने लड़की से कहा कि वह आरोपी को मिलने के लिए बुलाए।

इसके बाद कॉन्स्टेबल सुनील मालवंकर लड़की के साथ ड्राइवर बनकर गए और आरोपी को दबोच लिया। छानबीन में खुलासा हुआ कि अंसारी ने कम से कम आठ और लड़कियों को इसी तरह ब्लैकमेल किया है। पुलिस ने अंसारी के जाल में फंसी लड़कियों से आगे आकर उसके खिलाफ शिकायत करने की अपील की है। साथ ही आम लोगों को भी सावधान किया है कि वे सोशल मीडिया पर अनजान लोगों पर भरोसा ना करें।

Created On :   30 Jan 2022 6:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story