पेंटिंग बनाकर छात्राओं ने दिया बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश

अधिकारी, कर्मचारी रहे मौजूद पेंटिंग बनाकर छात्राओं ने दिया बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश

डिजिटल डेस्क सतना।महिला एवं बाल विकास द्वारा इंदिरा कॉलेज में कराटे एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन स्टूडेंट्स के बीच कराया गया जिसमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ से संबंधित चित्रों को बेटियों ने अपने हाथों से उकेरा और बेटी है तो कल है का महत्व लोगों के बीच रखा। इस अवसर में महाविद्यालय के प्राचार्य सहित स्टाफ की मौजूदगी जहां देखने के मिली वहीं महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। प्रतियोगिता के तहत छात्राओं ने दीवार पर बेटियों को शिक्षा जरूरी है और बेटियों से ही आगे की पीढ़ी समृद्धि एवं सुसज्जित होगी का संदेश दिया।  

 

Created On :   22 March 2022 9:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story