अभियान चला कर सभी गरीबो को जमीन का टुकड़ा देकर उसका मालिक बनायेगे

By running a campaign, all the poor will be made the owner of the land by giving them a piece of land.
अभियान चला कर सभी गरीबो को जमीन का टुकड़ा देकर उसका मालिक बनायेगे
 मुख्यमंत्री ने  की मुख्यमंत्री भू अधिकार योजना की घोषणा अभियान चला कर सभी गरीबो को जमीन का टुकड़ा देकर उसका मालिक बनायेगे

डिजिटल डेस्क सतना । मुख्यमंत्री ने आज यहां मुख्यमंत्री भू अधिकार योजना की घोषणा करते हुए कहा कि गरीबों को आवास के लिए सरकारी जमीन से प्लाट काट कर देंगे । सरकारी जमीन न होगी तो प्राइवेट जमीन खरीद कर प्लाट काट कर गरीबों को देंगे । सतना जिले को सर्वे कर मॉडल बनायेगे, फिर उस पर घर बनायेगे। जहां खेती होगी वहाँ से चूना पत्थर नही निकाला जाएगा, वहां नही लगेंगी खदान  खनिज मंत्री को मुख्यमंत्री शिवराज ने  मंच से यह निर्देश दिया । उन्होंने कहा कि 27 तारीख को टीकाकरण का फिर महाअभियान चलेगा, घर से ढूंढ ढूंढ कर लगाया जाएगा टीका। अपने उद्बोधन में मुख्यमंत्री ने सांसद कहा कि हर गरीब को झोला में भर भर अनाज दिया जाए कोई भूखा न रहे। आपने रैगाँव में कालेज खोलने की भी घोषणा की और कहा कि इसी सत्र से खुलेगा कालेज। इसके साथ ही रैगाँव में 18 करोड़ की लागत से सीएम राइज स्कूल खोलने की घोषणा की । आपने कहा कि  सरकारी स्कूल की ड्रेस सिलने का काम स्व सहायता समूह की बहने ही करेगी, ठेकेदार नही, अगर शिकायत मिली तो कार्यवाही की जाएगी।

Created On :   25 Sep 2021 8:46 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story