- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- 94 ग्रामपंचायतों के 137 रिक्तपदाें...
94 ग्रामपंचायतों के 137 रिक्तपदाें के लिए उपचुनाव
डिजिटल डेस्क, वाशिम। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित किए अनुसार निधन, त्यागपत्र, अनर्हता अथवा अन्य कारणों से ग्रामपंचायतों में रिक्त हुए पदों के उप चुनाव के लिए पारम्पारिक पद्धति से प्रत्यक्ष चुनाव कार्यक्रम घोषित किया गया है । चुनाव कार्यक्रम के अनुसार जिले की वाशिम तहसील की 7, मालेगांव तहसील की 8, मंगरुलपीर तहसील की 7, कारंजा तहसील की 25, रिसोड़ तहसील की 18 तथा मानोरा तहसील की 29 ऐसी 94 ग्रामपंचायतों के 137 रिक्त पदों के उप चुनाव लिए जाएंगे । जिन क्षेत्रों में चुनाव होने है वहां पर आदर्श आचारसंहिता लागू हुई है जो चुनाव नतीजे घोषित होने तक यानी 9 जून 2022 तक अस्तित्व में रहेंगी । इस समयावधि में मंत्री, सांसद, विधायक व सम्बंंधित स्थानीय स्वराज्य संस्था के पदाधिकारी मतदाताओं पर प्रभाव ड़ालनेवाली कोई भी कृति अथवा घोषणा नहीं कर पाएंगे, ऐसी जानकारी ग्रामपंचायत चुनाव के नोडल अधिकारी, जिलाधिकारी कार्यालय की ओर से दी गई ।
Created On :   4 May 2022 6:52 PM IST