- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- योग्यता को दरकिनार, अपनों पर उपकार...
योग्यता को दरकिनार, अपनों पर उपकार - एसआईएसई व पीएसएम कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने कुलपति से की शिकायत
डिजिटल डेस्क जबलपुर। रादुविवि ने कोरोना के चलते बीएड व एमएड तृतीय सेमेस्टर के छात्रों का आंतरिक मूल्यांकन एवं असाइनमेंट बेस के आधार पर परीक्षा परिणाम घोषित करने के निर्देश कॉलेजों को दिए थे, लेकिन राज्य शिक्षा संस्थान और प्रगत शिक्षा संस्थान के छात्र-छात्राओं ने प्राचार्यों पर श्रेष्ठता को दरकिनार कर भाई-भतीजावाद का आरोप लगाया है, साथ ही इसकी शिकायत कुलपति से की है। शिकायत में विद्यार्थियों ने बताया कि कॉलेजों की परीक्षा प्रबंधन कमेटी द्वारा 20-20 पाठ्योजना व सौंपा गया कार्य पूर्ण करने वालों को कम अंक व 15-15 पाठ्योजना व अधूरा कार्य करने वालों को अधिक अंक दिए गए हैं। इससे योग्य उम्मीदवार पीछे और अयोग्य उम्मीदवार आगे आ गए हैं। शिकायत में छात्र-छात्राओं ने परीक्षा प्रभारी, परीक्षा प्रबंधन कमेटी पर भी कार्रवाई की माँग की है। इस संबंध में दोनों कॉलेजों के प्राचार्यों से संपर्क करने का प्रयास किया गया जो न हो सका।
आर्थिक संकट से जूझ रहे परीक्षार्थी कैसे भरेंगे परीक्षा फीस
रानी दुर्गावती विवि की पहले चरण की ओपन बुक परीक्षाएँ 19 जून से शुरू हो रही हैं। इधर विवि ने आदेश जारी कर 12 जून तक परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि घोषित की है। कोरोना महामारी में लॉकडाउन के चलते आर्थिक संकट से जूझ रहे विद्यार्थियों के सामने परीक्षा फीस भरने का संकट आ चुका है। ये परीक्षा फीस नियमित विद्यार्थियों के लिए 3 हजार से लेकर 4 हजार, एटीकेटी के िवद्यार्थियों के लिए 2 हजार से ढाई हजार व भूतपूर्व छात्रों के लिए ढाई हजार से लेकर साढ़े 3 हजार के बीच निर्धारित की गई है। इस दौर में विद्यार्थियों के लिए परीक्षा फीस चुकाना मुश्किल हो रहा है। बताया जा रहा है कि फीस न चुकाने वाले विद्यार्थी मोबाइल पर प्रश्न पत्र डाउनलोड नहीं कर पाएँगे।
रादुविवि ने कॉलेजों से माँगी वैक्सीनेशन की जानकारी
रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय ने सभी महाविद्यालयों के प्राचार्यों को पत्र लिखकर वैक्सीनेशन की जानकारी माँगी है। इसमें शैक्षणिक, गैर शैक्षणिक स्टाफ एवं अध्ययनरत विद्यार्थियों के वैक्सीनेशन की सम्पूर्ण डिटेल शासन द्वारा निर्धारित फार्मा में भरकर भेजने कहा है। आदेश में कहा गया है कि वैक्सीन से वंचित रह गए लोगों का जिले के वैक्सीनेशन अधिकारी से संपर्क कर जल्द से जल्द वैक्सीनेशन कराया जाए।
Created On :   3 Jun 2021 5:08 PM IST