- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- समाजकार्य महाविद्यालय के शिक्षकों...
समाजकार्य महाविद्यालय के शिक्षकों के लिए सातवां वेतनमान
By - Bhaskar Hindi |7 Oct 2021 11:57 AM IST
मंत्रिमंडल का फैसला समाजकार्य महाविद्यालय के शिक्षकों के लिए सातवां वेतनमान
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश सरकार के सामाजिक न्याय व विशेष सहायता विभाग के अधीन आने वाले समाजकार्य महाविद्यालय के शिक्षक व शिक्षक समकक्ष कर्मचारियों को 7 वेतन आयोग की संशोधित वेतन श्रेणी लागू की जाएगी। बुधवार को राज्य मंत्रिमंडल ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इसके लिए 1 जनवरी 2016 से 31 मार्च 2019 तक 52 करोड़ 74 लाख 57 हजार 600 रुपए खर्च का भार बकाया वेतन के लिए आएगा। इसमें केंद्र और राज्य सरकार का 50-50 प्रतिशत हिस्सा रहेगा। इसके अलावा अन्य खर्च को मिलाकर कुल 80 करोड़ 64 लाख 16 हजार रुपए खर्च को मंजूरी दी गई है।
Created On :   7 Oct 2021 5:26 PM IST
Next Story