- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- बिना अनुमति के डाली जा रही थी...
बिना अनुमति के डाली जा रही थी एयरटेल कम्पनी की केबल, केंट बोर्ड ने किया जब्त
डिजिटल डेस्क जबलपुर । केन्ट बोर्ड ने सदर क्षेत्र में मोबाइल कम्पनी एयरटेल द्वारा क्षेत्र में डाली जा रही केबल और फीडर बॉक्स को लगाने का काम सख्ती पूर्वक रोक दिया। कम्पनी ने केन्ट बोर्ड से किसी भी प्रकार की अनुमति नहीं ली थी और न ही यह जानकारी दी थी कि केन्ट क्षेत्र में इस प्रकार का कार्य किया जाएगा। इसे गंभीर मामला मानते हुए केन्ट बोर्ड ने कम्पनी की सामग्री जब्त कर ली और कार्य बंद करवा दिया। केन्ट बोर्ड के ड्राफ्टमेन नीतेश पटेरिया ने बताया कि गुरुवार को जानकारी मिली कि एयरटेल कम्पनी द्वारा सदर में पुराने बर्फखाने के पीछे की ओर ऑप्टिकल फाइबर केबल डाली जा रही है और कई स्थानों पर फीडर बॉक्स भी लगा दिए हैं। इसके लिए कम्पनी ने बोर्ड से अनुमति नहीं ली है। बोर्ड सीईओ सुब्रत पॉल के आदेश पर कार्रवाई की गई और कम्पनी की केबल और फीडर बॉक्स जब्त किए गए। श्री पटेरिया ने बताया कि कम्पनी को यदि बोर्ड के क्षेत्र में काम करना ही था तो इसके लिए लिखित में जानकारी प्रस्तुत की जानी थी और जब तक बोर्ड अनुमति नहीं देता तब तक काम चालू नहीं करना था।
Created On :   25 Jun 2021 6:49 PM IST