आकाशवाणी की केबल चोरी 13 घंटे तक बंद रहा प्रसारण

Cable theft of All India Radio was closed for 13 hours
आकाशवाणी की केबल चोरी 13 घंटे तक बंद रहा प्रसारण
आकाशवाणी की केबल चोरी 13 घंटे तक बंद रहा प्रसारण

डिजिटल डेस्क जबलपुर । माढ़ोताल थाना क्षेत्र स्थित आकाशवाणी कार्यालय परिसर में अज्ञात चोरों ने सेंधमारी करते हुए केबल काट ली। केबल काटे जाने से आकाशवाणी का ट्रांसमिशन सिस्टम पूरी तरह ठप हो गया और करीब 13 घंटे तक प्रसारण बंद रहा। इस घटना की सूचना एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा को दी जाने के बाद पुलिस हरकत में आई और केबल काटने के मामले की जाँच शुरू की गयी। जानकारों के अनुसार आकाशवाणी केंद्र से मीडियम वेब सिस्टम से प्रसारण होता है। इस केंद्र से दिल्ली और भोपाल से रिसीव होने वाले कार्यक्रमों को प्रसारित किया जाता है। 15 मार्च की सुबह 5 बजकर 55 मिनट पर शुरू होने वाला प्रसारण केबल काटी जाने से प्रसारित नहीं हो सका। केबल सुधार कार्य के बाद करीब 13 घंटे बाद करीब शाम 7 बजे प्रसारण चालू हो सका। इस संबंध में एसपी से की गयी शिकायत में बताया गया कि अज्ञात चोरों द्वारा करीब 315 मीटर व पूर्व में 210 मीटर केबल काटी गयी थी। शिकायत के बाद माढ़ोताल पुलिस जाँच करते हुए केबल चोरी करने वालों की पतासाजी में जुटी है।

Created On :   18 March 2021 7:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story