- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- वन स्टॉप सेंटर से भागी कलकत्ता की...
वन स्टॉप सेंटर से भागी कलकत्ता की युवती -अफसर दबा रहे मामला

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित वन स्टॉप सेंटर की नई लापरवाही सामने आई है। जुन्नारदेव से छिंदवाड़ा वन स्टॉप सेंटर में भर्ती कराई गई एक 17 वर्षीय युवती सोमवार से गायब हो गई। अफसर इस मामले में कार्रवाई करने की बजाय पूरे प्रकरण पर पर्दा में डालने में लगे हुए है। जानकारी के मुताबिक गुरुवार को जुन्नारदेव जीपीआरपी एवं पुलिस द्वारा कलकत्ता की 17 वर्षीय युवती का पकड़कर छिंदवाड़ा लालबाग स्थित वन स्टॉप सेंटर में भर्ती कराया गया था। बाल कल्याण समिति ने काउंसलिंग के बाद इसे सेंटर में ही रखने के ही आदेश दिए थे लेकिन सोमवार को बिना कोई सूचना दिए युवती सेंटर से अचानक गायब हो गई। बताया जा रहा है कि इस मामले की खबर अफसरों तक पहुंचने के बाद अब तक कुछ कार्रवाई आगे नहीं बढ़ाई गई है। पूरे मामले में अधिकारी कुछ कहने से बच रहे हैं इस प्रकरण को लेकर वन स्टाप सेंटर की प्रभारी खान का कहना है कि इस मामले में कोई भी जानकारी नहीं दी जा सकती है। ये जानकारी गोपनीय रखी जाती है।
वन स्टॉर सेंटर का चौकीदार, सशक्तिकरण विभाग में पदस्थ
बताया जा रहा है कि वन स्टॉप सेंटर में एक चौकीदार की नियुक्ति की गई थी लेकिन अधिकारियों ने चौकीदार को वन स्टॉप सेंटर में रखने की बजाय जिला महिला सशक्तिकरण डिपार्ट में अटेच कर दिया। जबकि चौकीदार की सबसे ज्यादा आवश्यकता महिलाओं की सुरक्षा के लिए वन स्टॉप सेंटर में थी।
मॉनीटरिंग में फेल हुए अफसर
महिला सुरक्षा जैसे मामलों में भी विभाग की लापरवाही कम नहीं हो रही है। जिला मुख्यालय में संचालित वन स्टॉप सेंटर की ही मॉनीटरिंग महिला एवं बाल विकास विभाग, बाल कल्याण समिति द्वारा नहीं की जा रही है। ये पहला मामला नहीं है जब कोई युवती गायब हुई है। इसके पहले भी एक युवती यहां से भाग चुकी है।
ये रहना चाहिए कर्मचारी
वन स्टॉप सेंटर का मुख्य उद्देश्य को महिलाओं और युवतियों को सुरक्षा प्रदान करना साथ ही काउंसलिंग करना है। जिसके तहत यहां दो काउंसलर, नर्स, दो महिला काउंसटेबल, एक क्लर्क, चौकीदार रहना आवश्यक होता है।
इनका कहना है
वन स्टॉप सेंटर में युवती को सौंपकर उसे कलकत्ता बाल कल्याण समिति को पहुंचाने के निर्देश दिए गए थे। जुन्नारदेव से युवती को छिंदवाड़ा लाया गया था।
-आरजू विश्वकर्मा, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति सिवनी
Created On :   19 Feb 2020 2:52 PM IST