- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- कॉलगर्ल्स ने की थी डॉक्टर की हत्या,...
कॉलगर्ल्स ने की थी डॉक्टर की हत्या, पांच लाख रुपए नहीं मिलने पर उतारा मौत के घाट

भास्कर न्यूज जबलपुर । किसी भी हत्या के पीछे केवल तीन वजह होती है, जर, जोरू और जमीन। गोहलपुर के डॉक्टर शकील अंसारी की हत्या में इनमें दूसरी वजह यानी पराई औरतों से अवैध संबंध सामने आए हैं। पुलिस ने खुलासा िकया है कि मकान खरीदने के लिए पांच लाख रुपए नहीं देने पर दो कॉलगल्र्स ने मिलकर गला घोंटकर डॉक्टर की हत्या कर दी थी। इसके बाद अपने साथियों के साथ मिलकर लाश को रैगवां के पास फिंकवा दिया। क्राइम ब्रांच और माढ़ोताल पुलिस ने मिलकर मामले का खुलासा कर दिया। इस मामले में अनुराधा तिवारी और अभिषेक तिवारी को गिरफ्तार किया गया है। मुख्य आरोपी रश्मि चढ़ार, सिमरन, राजकुमार चढ़ार, बक्का बेन और जानू खान की तलाश की जा रही है। एएसपी नार्थ राजेश तिवारी और एएसपी क्राइम ब्रांच संदीप मिश्रा ने बताया कि 26 नवंबर को गोहलपुर नगीना मस्जिद के पास रहने वाले डॉक्टर शकील अंसारी की लाश माढ़ोताल थाना क्षेत्र के रैगवां में मिली थी। किसी ने गला घोंटकर डॉक्टर की हत्या कर लाश को फेंक दिया था। क्राइम ब्रांच और पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से मामले की जांच शुरू की।
कार के जरिए फेंकी लाश -डॉक्टर की मौत होने के बाद रश्मि ने अपने पति राजकुमार चढ़ार को कार लेकर बुलाया। सिमरन ने अपने ब्वॉय फ्रेंड जानू खान, उसके दोस्त बक्का बेन और अनुराधा तिवारी ने अपने बेटे अभिषेक को बुलाया। पांचों ने मिलकर डॉक्टर की लाश को कार में डाला। इसके बाद लाश को रैगवां के एक खेत में फेंक आए।
अनुराधा ने किराए पर लिया था मकान - पुलिस ने बताया कि अनुराधा तिवारी ने सूपाताल में मकान किराए पर लिया था। उसने मकान मालिक को बताया था, कि वह टिफिन सप्लाई का काम करती है। इसके बाद रश्मि चढ़ार, सिमरन और अनुराधा तीनों मिलकर देहव्यापार का अड्डा चलाने लगीं।
पांच लाख मांग रही थी रश्मि
पुलिस ने बताया कि रश्मि चढ़ार और सिमरन देह व्यापार के धंधे से जुड़ी हुई थीं। उन दोनों के डॉक्टर शकील के साथ अवैध संबंध थे। रश्मि चढ़ार मकान खरीदने के लिए डॉक्टर से पांच लाख रुपए की मांग कर रही थी। डॉक्टर पांच लाख रुपए देने के लिए आनाकानी कर रहा था। 25 नवंबर को रश्मि ने डॉक्टर को, सूपाताल के अपने अड्डे में बुलाया। वहां पर सिमरन और अनुराधा तिवारी भी मौजूद थीं। रश्मि ने पहले डॉक्टर के साथ रंगरेलियां मनाईं। कुछ देर बाद डॉक्टर के साथ उसका विवाद हो गया। रश्मि और सिमरन ने मिलकर डॉक्टर का गला घोंट दिया। इससे डॉक्टर की मौत हो गई।
कॉल डिटेल से हुआ खुलासा
पुलिस ने जब डॉक्टर शकील की कॉल डिटेल निकलवाई तो पता चला कि कई बार अनुराधा तिवारी से बातचीत हुई थी। पुलिस ने अनुराधा तिवारी को पूछताछ के लिए बुलाया, लेकिन उसने कोई जानकारी नहीं दी। इसके बाद पुलिस ने अनुराधा की गतिविधियों पर नजर रखना शुरू की। इससे पूरे मामले का खुलासा हो गया। आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी एनके पांडे, क्राइम ब्रांच के एएसआई कपूर सिंह, प्रधान आरक्षक विजय शुक्ला, आरक्षक अमित पटेल, अजीत पटेल, राजेश केवट, नितिन मिश्रा, अनिल पटेल, एएसआई आरएन पांडे, प्रधान आरक्षक अशोक मिश्रा, पंचम लाल, आरक्षक संदीप सिंह और धीरज की भूमिका उल्लेखनीय रही।
.jpeg)
Created On :   22 Dec 2017 1:57 PM IST