रात दो बजे मरीन ड्राइव पर बैठे शख्स से खुद को पुलिसकर्मी बताने वाले ने वसूला ढाई हजार

Called himself a policeman collected two and a half thousand from the person sitting on Marine Drive
रात दो बजे मरीन ड्राइव पर बैठे शख्स से खुद को पुलिसकर्मी बताने वाले ने वसूला ढाई हजार
शुरू पड़ताल रात दो बजे मरीन ड्राइव पर बैठे शख्स से खुद को पुलिसकर्मी बताने वाले ने वसूला ढाई हजार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। एक व्यक्ति ने दावा किया है कि रात दो बजे मुंबई के मशहूर मरीन ड्राइव पर बैठने के चलते पुलिसकर्मी ने उससे ढाई हजार रुपए वसूल लिया। यही नहीं कथित पुलिसकर्मी ने यूपीआई के जरिए यह वसूली की। उस व्यक्ति ने भुगतान के सबूत के साथ मुंबई पुलिस को टैग करते हुए इसकी शिकायत की। भुगतान आतिश जाधव नाम के व्यक्ति को किया गया है। यह भुगतान विग्नेश किशन नाम के व्यक्ति के खाते से हुआ था। मामले की ऑनलाइन शिकायत मिलने के बाद मुंबई पुलिस हरकत में आई और शिकायतकर्ता को जवाब देते हुए लिखा है कि मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में इस नाम का कोई भी पुलिसकर्मी कार्यरत नहीं है। इसके बावजूद शिकायतकर्ता ने जो जानकारी उपलब्ध कराई है उसके आधार पर छानबीन शुरू कर दी गई है। दरअसल दक्षिण मुंबई में समुद्र किनारे स्थित मरीन ड्राइव इलाका मुंबईकरों से साथ-साथ बाहर से आने वाले पर्यटकों में भी काफी लोकप्रिय है। लोग समुद्र किनारे घंटों बैठकर लहरों और ठंडी हवाओं का आनंद लेते हैं। शिकायतकर्ता भी दिल्ली से मुंबई आए थे और देर रात मरीन ड्राइव पर सैर कर रहे थे। लेकिन खुद को पुलिसकर्मी बताने वाले शख्स ने उनसे कहा कि इतनी रात को मरीन ड्राइव पर बैठना गैरकानूनी है और उन्हें इसका जुर्माना देना पड़ेगा। शिकायतकर्ता ने पैसे न होने का हवाला दिया तो आरोपी ने उनसे ऑनलाइन भुगतान करने को मजबूर किया। शिकायतकर्ता ने मुंबई पुलिस से सवाल किया है कि क्या मैं इसीलिए मुंबई आया था। फिलहाल मरीन ड्राइव पुलिस ने आरोपी के एकाउंट के आधार पर मामले की प्राथमिक छानबीन शुरू कर दी है। साथ ही शिकायतकर्ता से और जानकारी देने को कहा है। सोशल मीडिया पर कई दूसरे लोगों ने भी मुंबई पुलिस पर सवाल उठाए हैं। 


 

Created On :   5 March 2023 3:59 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story