लग्जरी कार से आया, मूर्ति के पैर पड़े और फिर दान पेटी उठाकर ले गया चोर

Came from a luxury car, the idol fell on its feet and then the thief took away the donation box
लग्जरी कार से आया, मूर्ति के पैर पड़े और फिर दान पेटी उठाकर ले गया चोर
कैमरे में कैद हुई चोरों की करतूत, जाँच में जुटी पुलिस लग्जरी कार से आया, मूर्ति के पैर पड़े और फिर दान पेटी उठाकर ले गया चोर

डिजिटल डेस्क जबलपुर। बरेला थाना क्षेत्र स्थित सालीवाड़ा हनुमान मंदिर में दीपावली के एक दिन पहले दान पेटी चोरी हो गई थी। नकाबपोश चोर लग्जरी कार से चोरी करने पहुँचा था। जूते उतारकर मंदिर में प्रवेश करने के बाद उसने कान पकड़े, मूर्ति के पैर पड़े और फिर दान पेटी को उठाकर ले गया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस वारदात का वीडियो फुटेज सोशल मीडिया पर वारयल होने के बाद पुलिस अब कैमरे में कैद हुए चोर का पता लगाने में जुटी है। सूत्रों के अनुसार मंदिर के पुजारी द्वारा बरेला थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में बताया गया कि शनिवार की रात एक कार सवार मंदिर के सामने आकर रुका और जूते उतारकर मंदिर में प्रवेश किया। इस दौरान उसकी नजर वहाँ लगे सीसीटीवी कैमरे पर पड़ी तो उसने कैमरे की दिशा बदल दी। उसके बाद वह दान पेटी उठाकर बाहर निकला और कार में दान पेटी रखकर ले गया। रविवार की सुबह मंंदिर के पुजारी को इस घटना की जानकारी लगी। उन्होंने कैमरे चैक करवाए तो उसमें चोर नकाब पहने व कार में दान पेटी रखकर ले जाते हुए नजर आ रहा है। बरेला पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर कैमरे में कैद चोर की तलाश की जा रही है।   

 

 

Created On :   26 Oct 2022 10:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story