रादुविवि ओपन बुक एग्जाम बीएड चतुर्थ सेमेस्टर के प्रश्न पत्र में प्रिंटिंग मिस्टेक से भ्रमित हुए परीक्षार्थी

Candidates confused by the printing mistake in the question paper of Raduvivi Open Book Exam BEd 4th Sem.
रादुविवि ओपन बुक एग्जाम बीएड चतुर्थ सेमेस्टर के प्रश्न पत्र में प्रिंटिंग मिस्टेक से भ्रमित हुए परीक्षार्थी
रादुविवि ओपन बुक एग्जाम बीएड चतुर्थ सेमेस्टर के प्रश्न पत्र में प्रिंटिंग मिस्टेक से भ्रमित हुए परीक्षार्थी

2021 की जगह छपा था 2020, विश्वविद्यालय ने देर रात सुधारी गलती
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
रानी दुर्गावती विवि की बीएड/बीएड साइंस चतुर्थ सेमेस्टर की ओपन बुक परीक्षाएँ शुक्रवार से शुरू हुईं। परीक्षार्थियों ने जैसे ही वेबसाइट से प्रश्न पत्र अपलोड किया तो वे आश्चर्यचकित रह गए। क्योंकि उन्हें प्रश्नपत्र गत वर्ष यानी की 2020 का उपलब्ध हुआ। विद्यार्थी पूरे दिन असमंजस में रहे। विवि सहित कॉलेजों के चक्कर लगाते रहे, परंतु उनकी कोई सुनवाई न हुई। इस आपाधापी में परीक्षार्थियों का एक दिन बिना प्रश्न पत्र हल किए ही बीत गया। यहाँ बता दें कि बीएड विषय की कॉपियों को जमा करने की तिथि 30 जून से 2 जुलाई तक रखी गई है। इधर विवि प्रशासन ने इस गड़बड़ी को प्रिंटिंग मिस्टेक बताते हुए उसमें देर रात सुधार कर उन्हीं प्रश्न पत्रों पर सन 2020-21 अंकित कर दिया।
विवि ने अचानक स्थगित कर दी परीक्षा 
 रानी दुर्गावती विवि ने 25 जून को ओपन बुक माध्यम से होने वाली बीएएलएलबी दसवें सेमेस्टर (नियमित, भूतपूर्व, एटीकेटी) की परीक्षा अचानक से कारण अपरिहार्य बताते हुए स्थगित कर दी। इससे परीक्षार्थी मायूस हुए। परीक्षा की तिथि विश्वविद्यालय द्वारा  बाद में घोषित की जाएगी। 
प्रतीक्षासूची 29 को सूचना पटल पर लगेगी - पंडित लज्जा शंकर झा उमवि में प्रवेश प्रक्रिया चालू है। इसी के तहत विद्यार्थियों की पहली प्रतीक्षा सूची 29 जून को सूचना पटल पर प्रदर्शित होगी। 
हजारों विद्यार्थी कर रहे बीएड- विवि के यूटीडी सहित सम्बद्धित कॉलेजों में हजारों अध्ययनरत विद्यार्थी बीएड/बीएड साइंस चतुर्थ सेमेस्टर में शामिल होने जा रहे हैं। जबलपुर जिले में ही विद्यार्थियों की संख्या तकरीबन 5 हजार होगी। इन सभी को विवि की लापरवाहियों का खामियाजा एक दिन गवां कर भुगतना पड़ा।
-***** सन में प्रिंटिंग मिस्टेक थी जिसे सुधरवा दिया गया। प्रश्न पत्र वही है।
दीपेश मिश्र, कुलसचिव

Created On :   26 Jun 2021 3:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story