- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- एक ही जगह परीक्षा दे पाएंगे...
एक ही जगह परीक्षा दे पाएंगे स्वास्थ्य विभाग भर्ती परीक्षा के अभ्यार्थी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य विभाग में समूह सी और डी की भर्ती के दो पदों के लिए आवेदन करने वाले जिन उम्मीदवारों को लंबी दूरी के दो अलग-अलग सर्कल में परीक्षा केंद्र आवंटित किए गए हैं ऐसे उम्मीदवार किसी एक सर्कल के परीक्षा केंद्र में जाकर केवल एक ही परीक्षा दे पाएंगे। उम्मीदवार को आवंटित परीक्षा केंद्र में से किसी एक परीक्षा केंद्र को चुनने का विकल्प संबंधित होगा। गुरुवार को प्रदेश की स्वास्थ्य सेवा निदेशक डॉ अर्चना पाटील ने यह स्पष्ट किया है। मंत्रालय में ‘दैनिक भास्कर’ से बातचीत में पाटील ने कहा कि अगर किसी उम्मीदवार को पुणे और यवतमाल दो सर्कल के परीक्षा केंद्र आवंटित हुआ है तो संबंधित उम्मीदवार दोनों में से किसी एक जिले में ही परीक्षा दे पाएंगे। पाटील ने कहा कि कई उम्मीदवारों ने पुणे के किसी पद के लिए एक आवेदन किया है और नागपुर के किसी पद के लिए दूसरा आवेदन किया है। इसलिए उन उम्मीदवारों को दो अलग-अलग सर्कल के परीक्षा केंद्रों का आवंटन किया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने भर्ती विज्ञापन में ही घोषित कर दिया था कि परीक्षा एक ही दिन होगी। इसलिए अब विद्यार्थियों को तय करना है कि उन्हें आवंटित सर्कल में से किस सर्कल के परीक्षा केंद्र में परीक्षा देनी है। पाटील ने कहा कि अकोला, पुणे और नाशिक सर्कल में काफी अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। क्योंकि कोरोना के कारण ज्यादा परीक्षा केंद्रों की जरूरत पड़ी है। इसलिए उम्मीदवारों को संबंधित सर्कल के मुख्यालय के अलावा आसपास के जिलों में परीक्षा केंद्र आवंटित किया गया है। पाटील ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के समूह सी के लिए और डी के लिए 52 संवर्ग (काडर) के लिए 24 और 31 अक्टूबर को परीक्षा होगी। स्वास्थ्य विभाग के 8 सर्कल के अलावा मुंबई और पुणे ब्यूरो के रिक्त पदों के लिए भर्ती परीक्षा होगी।
Created On :   21 Oct 2021 9:24 PM IST