- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Car accident due to sudden brake, falls down from road, one dead
दैनिक भास्कर हिंदी: अचानक ब्रेक लगाने से पलटी कार, सड़क के नीचे जा गिरी, एक की मौत

डिजिटल डेस्क, आर्णी। विवाह समारोह से लौट रही कार सुकली ग्राम के पास सड़क हादसे का शिकार हो गई। सामने अचानक वाहन आने से ब्रेक मारने पर कार सड़क के नीचे जा गिरी। इस दौरान कार पलटी खा गई। उसमें सवार चालक की मौत हो गई, जब्कि तो अन्य घायल होने गए। रविवार शाम चार बजे हादसा होने की सूचना मिली। जिसके तहत चंद्रपुर के डॉ संजय विठ्ठल जांडेकर (32) बाबुपेठ निवासी अपने मित्र डॉ विनय पंजाबराव मोरे (30) बाबूपेठ और उत्तमराव निरांजने 32 अंबोडा तहसिल के महागांव गए थ। जहां वे विवाह समारोह में शामिल हुए। लौटते समय बोरी तुलजापूर महामार्ग पर पाईप फैक्टरी के पास हादसा हुआ।
अचानक कार के सामने वाहन आने से चालक प्रेम निरंजन ने ब्रेक लगाया। जिससे वाहन अनियंत्रित होकर रोड के निचे जा गिरा। चालक प्रेम निरांजने की मौत हो, तो घायलों को ग्रामीण अस्पताल लाय गया। पुलिस उपनिरीक्षक विठ्ठल दुरपडे अपने सहयोगी पुलिसकर्मी दिनेश चव्हाण, गुणवंत बोईनवाड के साथ घटनास्थल पहुंचे। जहां पंचनामा कर घायलो को अस्पताल पहुंचया गया। मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंपा जाएगा।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: हाईकोर्ट : अब 5 गुना बढ़ाया दुर्घटना मुआवजा, मराठा आरक्षण को लेकर सामान्यवर्ग कर्मचारियों ने भी दी दलील
दैनिक भास्कर हिंदी: टूटी पटरी से गुजरी शटल, बड़ा हादसा टला
दैनिक भास्कर हिंदी: खाई में गिरा आटो - दो मृत पांच घायल , चितावल में हुई दुर्घटना
दैनिक भास्कर हिंदी: बिहार : छठ पर्व के दौरान हादसे में 5 की मौत, कई घायल
दैनिक भास्कर हिंदी: दो बाइक भिड़ंत, दो की मौत, दो गंभीर -धूमा के रहलोन गांव में हुआ हादसा