अचानक ब्रेक लगाने से पलटी कार, सड़क के नीचे जा गिरी, एक की मौत

Car accident due to sudden brake, falls down from road, one dead
अचानक ब्रेक लगाने से पलटी कार, सड़क के नीचे जा गिरी, एक की मौत
अचानक ब्रेक लगाने से पलटी कार, सड़क के नीचे जा गिरी, एक की मौत

डिजिटल डेस्क, आर्णी। विवाह समारोह से लौट रही कार सुकली ग्राम के पास सड़क हादसे का शिकार हो गई। सामने अचानक वाहन आने से ब्रेक मारने पर कार सड़क के नीचे जा गिरी। इस दौरान कार पलटी खा गई। उसमें सवार चालक की मौत हो गई, जब्कि तो अन्य घायल होने गए। रविवार शाम चार बजे हादसा होने की सूचना मिली। जिसके तहत चंद्रपुर के डॉ संजय विठ्ठल जांडेकर (32) बाबुपेठ निवासी अपने मित्र डॉ विनय पंजाबराव मोरे (30) बाबूपेठ और उत्तमराव निरांजने 32 अंबोडा तहसिल के महागांव गए थ। जहां वे विवाह समारोह में शामिल हुए। लौटते समय बोरी तुलजापूर महामार्ग पर पाईप फैक्टरी के पास हादसा हुआ।

अचानक कार के सामने वाहन आने से चालक प्रेम निरंजन ने ब्रेक लगाया। जिससे वाहन अनियंत्रित होकर रोड के निचे जा गिरा। चालक प्रेम निरांजने की मौत हो, तो घायलों को ग्रामीण अस्पताल लाय गया। पुलिस उपनिरीक्षक विठ्ठल दुरपडे अपने सहयोगी पुलिसकर्मी दिनेश चव्हाण, गुणवंत बोईनवाड के साथ घटनास्थल पहुंचे। जहां पंचनामा कर घायलो को अस्पताल पहुंचया गया। मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंपा जाएगा। 

Created On :   10 Nov 2019 6:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story