- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- शीतलामाई के पास कार-ट्रक भिड़े, एक...
शीतलामाई के पास कार-ट्रक भिड़े, एक की मौत
डिजिटल डेस्क जबलपुर । घमापुर थाना क्षेत्र में शीतलामाई मंदिर के पास देर रात कार और ट्रक में जोरदार भिड़ंत हो गयी। हादसे में कार सवार 5 युवक गंभीर रूप से घायल हुए थे। घायलों को इलाज के लिए विक्टोरिया ले जाया गया जहाँ सूरज कोरी नामक युवक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूत्रों के अनुसार कार क्रमांक एमपी 20 सीजी 7061 सवार सूरज कोरी अपने साथी राहुल बेन, योगेश तिवारी, अनिकेत चौधरी व कुनाल सिंह व शुभम के साथ रांझी की ओर जा रहे थे। शीतलामाई मंदिर के पास रांझी से घमापुर की ओर आ रहे ट्रक क्रमांक एमपी 19 एचए 1346 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए कार में टक्कर मार दी। घटना के बाद राहगीरों की सूचना पर पहुँची 108 एम्बुलेंस से कार सवार घायलों को तत्काल विक्टोरिया अस्ताल पहुँचाया गया। घमापुर पुलिस के अनुसार सूरज को परीक्षण उपरांत मृत घोषित कर दिया गया।
Created On :   28 Jan 2021 3:13 PM IST