डिवाइडर से टकराई कार, एक मृत, दो डॉक्टर समेत तीन घायल

Car collided with divider, one dead, three injured including two doctors
डिवाइडर से टकराई कार, एक मृत, दो डॉक्टर समेत तीन घायल
छपारा के पास घोघरी में हुआ हादसा, घायल नागपुर रेफर डिवाइडर से टकराई कार, एक मृत, दो डॉक्टर समेत तीन घायल

डिजिटल डेस्क सिवनी/छपारा। नेशनल हाईवे 44 स्थित घोघरी गांव के पास शनिवार की सुबह तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में कार सवार बैंक कर्मचारी की मौत हो गई जबकि दो डॉक्टर समेत तीन लोग घायल हो गए। घायलों को मेडिकल कॉलेज नागपुर रेफर किया गया है। पुलिस ने शव का पीएम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
ये है घटना
जानकारी के अनुसार  महाराष्ट्र के लातुर जिले के अहमदपुर निवासी दिनेश पिता मधुकर (30) अपने रिश्तेदार डॉ रमेश पिता किशनराव केंद्रे, डॉ प्रवीण पिता विठ्ठल राव भौंसले और चालक प्रकाश ढोंढीकर के साथ ब्रेजा कार क्रमांक एमएच 24 एएफ 6702 से कानपुर की ओर जा रहे थे। छपारा के पास जैसे ही उनकी कार घोघरी के पास पहुंची ही थी कि अनियंत्रित होकर वह डिवाइडर से जाकर टकरा गई। हादसे में दिनेश की मौत हो गई। जबकि तीनों घायलों को छपारा अस्पताल के बाद जिला अस्पताल लाया गया। यहां गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें नागपुर रेफर किया गया है।
कार का इंजिन बाहर निकल गया
टक्कर इतनी तेज थी कि कार का इंजिन बाहर निकल दूर जा गिरा।  डॉ प्रवीण और डॉ रमेश अहमदपुर में आयुष विभाग में वैद्यकीय अधिकारी हैं। जबकि मृतक दिनेश एसबीआई में पदस्थ थे।

Created On :   12 Feb 2022 11:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story