पेड़ से टकराई कार, चालक की मौत- बेलखाड़ू-नुनसर मार्ग पर बीती रात हुआ हादसा 

Car collided with tree, death of driver - accident occurred last night on Belkhadhu-Nunsar road
पेड़ से टकराई कार, चालक की मौत- बेलखाड़ू-नुनसर मार्ग पर बीती रात हुआ हादसा 
पेड़ से टकराई कार, चालक की मौत- बेलखाड़ू-नुनसर मार्ग पर बीती रात हुआ हादसा 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । बेलखाड़ू से नुनसर जाने वाले मार्ग पर बुधवार की रात एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे बबूल के पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों के अनुसार कार की गति काफी तेज थी और पेड़ से टकराने के कारण कार का सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। उधर घटना की सूचना मिलने पर बेलखाड़ू पुलिस चौकी के स्टाफ ने मौके पर पहुँचकर मर्ग कायम कर प्रकरण को जाँच में लिया है। 
  बेलखाड़ू पुलिस के अनुसार बीती देर रात हुए हादसे की सूचना ग्रामीणों द्वारा पुलिस चौकी में दिए जाने पर स्टाफ मौके पर पहुँचा तो वहाँ पर कार क्रमांक एमपी 20 एचसी 4220 क्षतिग्रस्त हालत में खड़ी थी और उसमें सवार चालक की मौत हो चुकी थी। जाँच में पता चला कि कार सवार मृतक राजसुजान पटैल पिता प्रकाश पटैल उम्र 35 वर्ष हटेपुर भेड़ाघाट का रहने वाला है। वह कार लेकर अपनी बहन की ससुराल गंज खमरिया आया हुआ था। वहाँ से वह बेलखाड़ू नुनसर होते हुए वापस भेड़ाघाट लौट रहा था। रास्ते में कार पेड़ से टकरा गई और उसकी मौत हो गई। चौकी प्रभारी शिव मंगल सिंह के अनुसार मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेजकर घटना के कारणों का पता लगाने प्रकरण को जाँच में िलया गया है। 
 

Created On :   9 April 2021 3:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story