पेड से टकराई कार, दो की मौत 

Car collided with tree, two died
पेड से टकराई कार, दो की मौत 
हादसा पेड से टकराई कार, दो की मौत 

डिजिटल डेस्क, मुंबई. तेज रफ्तार बेकाबू इनोवा कार पीपल के पेड़ से टकराने के चलते दो लोगों की मौत हो गई जबकि सात अन्य जख्मी हो गए। घायलों में एक की हालत गंभीर है। वारदात बुधवार-गुरूवार की दरमियानी रात सवा बारह बजे कांजुरगांव बस स्टॉप के पास हुआ। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस कार में सवार सभी नौ लोगों को अस्पाताल ले गई। 8 घायलों को भांडुप के फोर्टिस अस्पताल जबकि एक को मुलुंड के वीर सावरकर अस्पताल में दाखिल कराया गया। इलाज के दौरान कार चला रहे जुनैद कुरैशी (26) के साथ साहिल कुरैशी (18) की मौत हो गई। दोनों कुर्ला के कसाईवाडा इलाके के रहने वाले थे। हादसे में आयान कुरैशी (18) नाम का युवक गंभीर रुप से जख्मी है। 

 

Created On :   13 Oct 2022 9:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story