एनएच के अंडर पास से 20 फीट नीचे गिरी कार  - ड्राइवर की हालत गंभीर,5 युवक भी घायल

Car falls 20 feet below NH under pass - drivers condition critical, 5 youth also injured
एनएच के अंडर पास से 20 फीट नीचे गिरी कार  - ड्राइवर की हालत गंभीर,5 युवक भी घायल
एनएच के अंडर पास से 20 फीट नीचे गिरी कार  - ड्राइवर की हालत गंभीर,5 युवक भी घायल

डिजिटल डेस्क जबलपुर सतना । रामपुरबघेलान थाना अंतर्गत नरसिंहपुर कटरा के पास गुरुवार को एक तेज रफ्तार कार नेशनल हाइवे-75 के एक अधबने अंडर पास से तकरीबन 20 फीट नीचे जा गिरी। हादसे में  कार में सवार 6 युवक घायल हो गए। घायलों में कार चला रहे युवक की हालत गंभीर होने पर उसे जबलपुर के लिए रेफर कर दिया गया है। सभी युवक दोस्त की शादी में शामिल होने रीवा से खजुराहो जा रहे थे।पुलिस ने बताया कि कार नंबर एमपी -17 सीसी 2641 से रीवा से खजुराहो जा रहे युवक दोपहर सवा 2 बजे जैसे ही नेशनल हाइवे-75 पर नरसिंहपुर कटरा गांव के करीब अंडरपास पर पहुंचे, कार एक गड्ढे से उछली और सीधे 20 फीट नीचे जा गिरी। कार को सौरभ दुबे पिता सचिन निवासी पाण्डे कार चला रहा था उसे जबलपुर रेफर किया है। जबकि जन्मेजय पाण्डे पिता गिरिजा शंकरनिवासी नगरिया, सुधीर राना पिता सुरेश पाल सिंह निवासी पडऱा, संदीप विश्वकर्मा और विनय पांडेय अमिरिती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 
 

Created On :   11 Dec 2020 2:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story