कार गड्ढे में गिरी , 4 मृत - मजदूरों से भरी बस पलटी 15 घायल , 4 गंभीर

Car fell into pit, 4 dead - bus full of laborers overturned 15 injured, 4 serious
कार गड्ढे में गिरी , 4 मृत - मजदूरों से भरी बस पलटी 15 घायल , 4 गंभीर
कार गड्ढे में गिरी , 4 मृत - मजदूरों से भरी बस पलटी 15 घायल , 4 गंभीर

डिजिटल डेस्क सिवनी, नरसिंहपुर । जिले की छपारा तहसील में बंजारी घाटी के पास हुए एक सड़क हादसे में कार पलट जाने से चार लोगों की मौत हो गई। वहीं एक शख्स गंभीर रूप से घायल है। छपारा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर लगभग दो बजे एक कार क्रमांक केए 03 एमक्यू 7035 अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरी जिससे मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई। तीन घायलों को 108 से जिला अस्पताल ले जाते समय दो अन्य लोगों ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मृतकों में जितेंद्र अवस्थी और अंशु अवस्थी दो सगे भाई बताए जा रहे हैं। तीन अन्य लोग  गयादीन, पंकज, वरुण कुमार इस कार में सवार थे जिनमें से दो ने जिला अस्पताल सिवनी लाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। सभी व्यापार के सिलसिले में बैंगलुरू गए थे, जहां से वापस अपने घर उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के जैतपुर गांव के ग्राम थाना शिवरतनगंज लौट रहे थे। 
बस पलटी
गाडरवारा के पास मंगलवार को दोपहर 12 बजे करीब मनकवारा एवं बरांझ के बीच स्टैट हाईवे मार्ग पर 52 सीटर बस क्रं. एमपी 12 पी 6460 अचानक पुलिया की दीवार तोड़ती हुई पलट गयी। उक्त बस में 44 मजदूर बुरहानपुर से सीधी सिंगरौली जा रहे थे। ड्रायवर लाखन की लापरवाही के कारण यह बस हादसा हुआ बस पलटते ही मजदूरों में हाहाकार मच गया। इस हादसे में 15 व्यक्ति घायल हुये है जिसमें 11 व्यक्तियों का उपचार जिला चिकित्सालय में चल रहा है जिसमें से 4 की हालत गंभीर बतायी जा रही है। गंभीरो में काजल पिता पप्पू कोल उम्र 14 वर्ष, केशकली पति नंदलाल कौल उम्र 45 वर्ष, उमेश पिता रमाकांत कौल उम्र 40 वर्ष, सतेन्द्र पिता लालमन यादव उम्र 24 वर्ष शामिल है। 4 घायलों का उपचार बोहानी स्वास्थ्य केन्द्र में किया गया जिसमें अर्जुन कोल, सुरेश कुमार, परदेशी रावत, उमेश रावत इसके अलावा नरसिंहपुर में रामकुमार, रमेश, अजीत, विनोद, शैलेन्द्र, संदीप, प्रियंका का उपचार चल रहा है। इस हादसे की खबर लगते ही आसपास के ग्रामीणजन मदद के लिए पहुंचे और बस में फंसे लोगों को बाहर निकलवाया गया। जैसे ही अनुविभागीय अधिकारी राजेश शाह, उप पुलिस अधीक्षक सीताराम यादव, थाना प्रभारी के एस टेकाम, एच आर मानकर, देवराज त्रिपाठी, नायब तहसीलदार दिव्यांशु नामदेव, डॉ. के एस राजपूत, स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी उपेन्द्र सिंघई, एएसआई शमशेर खान सहित पुलिस जवान एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और तत्काल मजदूरों को एम्बुलेंस के माध्यम से जिला चिकित्सालय एवं बोहानी स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया। बस में सवार मजदूरों ने बताया कि वह मुंबई से बुरहानपुर तक आ गये थे वहां से जिला प्रशासन द्वारा उन्हे श्री आर्या बस सर्विस की वीडियो कोच बस से सीधी सिंगरौली ले जाया जा रहा था। ड्रायवर की लापरवाही से बस अनियंत्रित हो गयी और पुलिया से टकराकर नीचे गिर गयी। मौके से ड्रायवर भाग गया था जिसे उसी सड़क मार्ग पर पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ 279, 337 के तहत मामला पंजीबद्ध किया है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बोहानी में मजदूरो का प्राथमिक उपचार के उपरांत सभी मजदूरों को प्रशासन द्वारा भोजन कराया गया। उसके बाद उन्हे बस द्वारा गंतव्य स्थान सीधी सिंगरौली रवाना किया गया। स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी सहित मधुलता शर्मा, पिंकी दुबे, मनीष राज यादव, सुभम रघुवंशी, इमरती बाई, पूजा मेहरा आदि ने मजदूरों के उपचार में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 
 

Created On :   12 May 2020 7:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story